अर्थदंड न भरने पर मावे की दो दुकानें सील, अमानक मावा मिलने पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना पड़ी भारी




भारत सागर न्यूज/देवास - शहर की दो मावे की दुकानों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। दरअसल खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत जिला अधिकारी द्वारा न्यू शिव शक्ति तथा शिव शक्ति मावा भंडार को दो दुकानों को क्रमश : 50000 और 30000 का अर्थ दंड किया गया था।




                            प्रशासन के नोटिस भी कई बार दिए गए लेकिन संबंधित दुकान संचालको ओमप्रकाश पांचाल और गिरिराज सोनी द्वारा 2020 से भुगतान नहीं किया गया। अर्थ दंड के भुगतान नहीं करने के कारण प्रशासन द्वारा दुकानों को सील कर कार्रवाई की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....