एक पेड़ मां के नाम अभियान में नन्हे मुन्ने बच्चों का योगदान




भारत सागर न्यूज/देवास। तोमर किड्स गुरुकुलम प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पेड़ पौधे लगाए गए। स्कूल की प्रिंसीपल पूजा तोमर ने बताया कि बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आसानी से समझाया जा सकता है। पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव प्रेरित करने तथा उनको हरियाली की महत्वता बताने के उद्देश्य से स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया।


इस उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा 500 से अधिक मिट्टी की सीड बाल बनाई गई है जिनमे विभिन्न प्रकार के बीज है। जो आसानी से कही भी डालने पर अंकुरित हो जायेंगे। हरियाली अमावस्या और श्रावण मास के उपलक्ष्य में बच्चों को झूला झुलाया गया। अनेक प्रकार की साज सज्जा करके बच्चों से पेड़ पौधे लगवाए गए और वितरित भी किए गए।

स्कूल के डायरेक्टर अजय सिंह तोमर सर ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ साथ उनमें समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का भाव भी उत्पन्न करना है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....