योग साधकों ने प्रभात फेरी निकालकर दिया आमंत्रण।
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व दिव्य योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्व. तुकोजीराव पवार स्टेडियम में योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसकी सफलता के लिए जहां कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी ओर दिव्य योग संस्थान के साधकों ने गुरुवार की सुबह 6 बजे शहर के अलग-अलग हिस्सों में 6 टोलियां बनाकर प्रभात फेरी निकाली और घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र भेंट किये।
दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी ने बताया कि योग साधक प्रतिदिन घर-घर जाकर कार्यक्रम के लिए लोगों को न्यौता दे रहे है, किंतु आज हमने अलसुबह प्रभात फेरी निकालकर मंदिरों के अलावा घरों पर भी जाकर आमजन को योग कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करने का काम किया है।
Comments
Post a Comment