जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप....?






भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले की विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम साबूखेड़ी में एक किसान की पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहा विवाद हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया। किसान देवकरण का आरोप है कि कुछ दबंगों ने उनकी 11 बीघा कृषि भूमि पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहले पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की और फिर रजिस्ट्री करवाकर कब्जा करने की कोशिश की।



देवकरण ने बताया कि जब वह अपनी जमीन पर बुवाई के लिए पहुंचा तो दबंगों ने उस पर लाठी, डंडों और लोहे की पाइपों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई। घटना की शिकायत किसान ने विजयागंज मंडी थाने में दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। 



लेकिन पीड़ित का कहना है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे उसे लगातार जान का खतरा बना हुआ है। किसान का कहना है कि उसने इस विवाद को लेकर कई बार प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। मजबूरी में उसने न्यायालय का रुख किया, 



जहां से उसे उसकी जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का स्टे ऑर्डर मिला है। बावजूद इसके, जमीन पर दबंगों का दबाव बना हुआ है और किसान को अपनी ही जमीन पर खेती करने से डर लगने लगा है।




मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान देवकरण ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और एक लिखित आवेदन सौंपा। किसान ने अधिकारियों से मांग की कि जब वह अपनी जमीन पर बुवाई के लिए जाए, 



तब उसे पुलिस सुरक्षा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की हिंसा या विवाद से बचा जा सके। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। घटना के बाद गांव और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या प्रशासन समय रहते कदम उठाएगा और क्या किसान को उसकी जमीन पर सुरक्षित तरीके से खेती करने का अधिकार मिल पाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!