Posts

Showing posts with the label Dewas

पॉस्को एक्ट एवं विधिक सहायता विषय पर सीएम राइज स्कूल देवास में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित Legal literacy program organized at CM Rise School Dewas on the subject of POCSO Act and legal aid.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में सीएम राइज स्कूल देवास में पॉस्को एक्ट एवं विधिक सहायता विषय पर विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण शिविर में द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने पॉक्सो एक्ट के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही उन् ‍ होंने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन ना चलाएं। जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सर्वोच् ‍ च न्यायालय से तहसील न्यायालय तक विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की जाती है। संबंधित क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत विधिक सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति संपर्क विधिक सेवा प्राधिकरण कर सकता है। इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. देवास की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक महापौर ने की City Transport Services Ltd. The Mayor held the meeting of the Board of Directors of Dewas.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। परिवहन कंपनी देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लि. (Transport company Dewas City Transport Services Ltd.) नगर पालिक निगम देवास(Municipal Corporation Dewas) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (board of directors) की बैठक महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे परिवहन कंपनी (transportation company)के सभाकक्ष में आयोजित की गई। महापौर ने कंपनी(company) की बोर्ड(board ) बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं निगम(corporation) आयुक्त सह प्रबंध संचालक रजनीश कसेरा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त उपपुलिस अधीक्षक यातायात एचएन बाथम, कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा एवं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा के साथ बैठक के अहम मुदृदो पर चर्चा की गई।  इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण महापौर ने चर्चा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश(Instruction) दिये। जिसमे शहर( City)  के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में प्राप्त 10 नग इलेक्ट्रिक बसों(electric buses) की स्वीकृती शासन(Government)

परिवहन विभाग ने देवास में स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों और दस्तावेजों की जांच की Transport Department checks safety standards and documents in school and passenger buses in Dewas

Image
कार्यवाही में लगभग 18 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला और तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न करने के पर किया जप्त भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में परिवहन विभाग(T ransport Departmen) द्वारा जिले(D istricts) में संचालित स्कूल( School) एवं यात्री बसों ( passenger buses) में सुरक्षा मानकों एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिला परिवहन (District Transportation) अधिकारी श्रीमती जया वसावा( Mrs. Jaya Vasava) ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दी गई। गाईड लाईन (guide line) के अनुसार परिवहन विभाग (T ransport Departmen) द्वारा यात्री बसों ( passenger buses) तथा स्कूल बसों( school buses) को चेक किया गया। चैकिंग कार्यवाही के दौरान नियम विरूद्ध संचालन पाए जाने पर चालानी कार्यवाही ( challan proceedings_ कर लगभग 18 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया तथा तीन स्कूल बसों को निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न करने पर जप्त किया गया। इसे भी पढे - नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण परिवहन विभाग (T ransport Departmen) द्वारा देवास शहर(dewas city

नवागत देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया अपना पहला निरीक्षण New Dewas CMHO Dr. Sarojini James Beck conducted her first inspection.

Image
भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी  भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने मंगलवार को विधिवत सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया ! देवास जिले का सीएमएचओ का पद  पदभार ग्रहण करते ही वह गुरुवार को भौरासा नगर के स्वास्थ्य केंद्र में अचानक से पहुंची व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भौरासा पहुंची जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा की हमारी प्राथमिकता शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक मिलें यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी वहीं कई दिशा निर्देश भी दिए गए।  इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क                वही हाजरी रजिस्टर भी चेक कीया साथी सभी वहां रखी दवाइयों को भी चेक किया साथ ही भौरासा नगर के प्रसूति गृह में कम डिलेवरीयो के केस को लेकर भी पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि यहां पर महीने में केवल छे से सात ही डिलेवरींयों के कैस आते हैं जिसको लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा की यहां पर केस बढ़ाने को लेकर बात कही वही पत्रकारों

धर्म की सुनो मत उसे जीवन में धारण करो

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  श्रीराम मंदिर इटावा पर आयोजित शिव महापुराण कथा की पूर्णाहुति के दिन आचार्य पं. आशीष अग्निहोत्री ने कहा कि जिस परमात्मा ने सृष्टि का निर्माण किया। हमें जन्म दिया न जाने किन पुण्य प्रताप के कारण हमें मानव तन मिला। हम शरीर का मूल्य समझे। उस परमात्मा का स्मरण करे। तभी हमारा मानव जीवन सार्थक होगा। धर्म को सुनो मत, उसे धारण करो, क्योंकि धर्म को सुनने मात्र से जीवन का कल्याण नही होता है। जीव भगवान की करूण को नही देख पाते है और मिथ्या संसार में उलझे रहते है। अगर मनुष्य जीवन को सार्थक करना चाहते है तो ईश्वर की शरण में स्वयं को अर्पित कर दो ईश्वर प्रेम से प्रकट होता है और प्रेम ही उसकी साधना है। आज के इस कलिकाल में हनुमान जी की उपासना परम आवश्यक है। भगवान भुत भावन विश्वनाथ शंकर के हनुमान जी अवतार होने के कारण ये शंकर सुवन है।  इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क उनके चरित्र से हमें ब्रह्मचर्य वृत पालन, चरित्र रक्षण, बल बुद्धि का विकास अपने इष्ट भगवान श्रीराम के प्रति अभिमान रहित दास्य भाव आदि गुणो की शिक्षा प्राप्

झरनेश्वर से निकली विशाल कांवड़ और कलश यात्रा, उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम कावड़ यात्रा माना जाता है. कावड़ यात्रा की शुरुआत पवित्र नदियों और तीर्थ स्थलों से होती है, जबकि इसका समापन शिव मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ होता है ! गुरुवार को तेज यादव मित्रमंडल व ग्रामवासियों के तत्वाधान में लगातार तीसरे वर्ष भव्य कांवड़ व कलश यात्रा बैंड बाजे, डीजे, रथ के साथ झरनेश्वर महादेव मंदिर कन्हैरिया से मनकामनेश्वर महादेव मंदिर कुलाला तक निकाली गई। भगवान भोले के हजारों उपासक गुरुवार को सुबह 10 बजे झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहा सभी कावडियो और महिलाओं ने झरनेश्वर महादेव का पूजन कर जलाभिषेक किया। इसे भी पढे -  बसों एवं अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई से वसूला गया 25 हजार 500 रूपये शमन शुल्क कावड़ और कलश यात्रा के आयोजक करण सिंह यादव,कैलाश यादव ,सरपंच तेज यादव, मयंक जोशी का ग्राम पंचायत नांदेल सरपंच लाल सिंह पटेल, भौरासा नगर के पार्षद भादर सिंह भाटिया सुमेर सिंह यादव, शेर सिंह गौड, रविन्द्र सिंह गौर, पार्षद सचिन यादव, नवीन यादव, राजेंद्र ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, मलख

बांग्लादेश में हिन्दुओं हालत चिंताजनक, सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए भारत सरकार- आशीष विजयवर्गीय

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। हमारा पड़ोसी बांग्लादेश एक विचित्र अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता में फंसा हुआ है। शेख हसीना सरकार के त्यागपत्र और उनके देश छोड़ने के बाद अंतरिम सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में हिंदू, सिख व अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।  कट्टरपंथियों के ने श्मशान तक तोड़ दिए गए। मंदिर और गुरुद्वारों को भी क्षति पहुंचाई गई है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो जो इनकी हिंसा व आतंक का निशाना न बना हो। यह ध्यान दिलाना उचित होगा कि बांग्लादेश में हिंदू जो कभी 32 प्रतिशत थे, अब सिर्फ 8 फीसदी से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं। हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष

एक पेड़ मां के नाम अभियान में नन्हे मुन्ने बच्चों का योगदान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। तोमर किड्स गुरुकुलम प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर पेड़ पौधे लगाए गए। स्कूल की प्रिंसीपल पूजा तोमर ने बताया कि बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आसानी से समझाया जा सकता है। पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव प्रेरित करने तथा उनको हरियाली की महत्वता बताने के उद्देश्य से स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया। इसे भी पढे  -  दो बच्चों की मां से प्यार, पति को चल गया था पता, डर के चलते की हत्या इस उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा 500 से अधिक मिट्टी की सीड बाल बनाई गई है जिनमे विभिन्न प्रकार के बीज है। जो आसानी से कही भी डालने पर अंकुरित हो जायेंगे। हरियाली अमावस्या और श्रावण मास के उपलक्ष्य में बच्चों को झूला झुलाया गया। अनेक प्रकार की साज सज्जा करके बच्चों से पेड़ पौधे लगवाए गए और वितरित भी किए गए। स्कूल के डायरेक्टर अजय सिंह तोमर सर ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ साथ उनमें समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य का भाव भी उत्पन्न करना है। इसे भी पढे -  151.90 करोड की लागत स

संस्था ब्रह्म सनातन गौरव ने निकाली कावड़ यात्रा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  संस्था ब्रह्म सनातन गौरव द्वारा दीपक जोशी के नेतृत्व में मानस भवन शिव मंदिर से बिलावली तक कावड़ यात्रा निकाली। जिसमें मुख्य अतिथि इंदौर के सर्व ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदीप नाईक, शैलेंद्र चौबे, मनीष जोशी उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं पूजा पाठ करने पश्चात कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में ढोल, नगाड़े, ताशे और डीजे पर महिलाएं एवं बच्चे थिरकते हुए कावड़ यात्रा में शामिल हुए। कावड़ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा, केले, पानी, चाय से कई लोगों ने स्वागत किया।  इसे भी पढे  -  दो बच्चों की मां से प्यार, पति को चल गया था पता, डर के चलते की हत्या मुख्य रूप से पं. दिनेश मिश्रा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, सतीश दुबे, प्रमोद व्यास, मंगेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय शुक्ला, राधेश्याम शर्मा, मुकेश शर्मा, अरविंद शर्मा, जितेन्द्र जोशी, विकास शर्मा, मंगेश श्रीवास्तव, अरविंद जोशी, नमन जोशी,योगेश त्रिवेदी,पीयूष जोशी, सुरेश जोशी, हेमंत जोशी, निलेश जोशी,राजेंद्र शर्मा, हेमंत शर्मा, आशीष शर्मा, संजय शर्मा, संजय तिवारी सहित हजारों की संख्या में भक्

भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर कब्जा करने की नियत से आए दिन दी जा रही धमकियां

Image
पुलिस नही कर रही कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की कार्यवाही की मांग भारत सागर न्यूज/देवास।  भूमाफियाओं द्वारा खेत में लहलहाती फसल को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर व भूमि कब्जा करने की नियत से आए दिन परेशान करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत श्रीमती राजेश्वरी पाठक, पुत्र संजीव पाठक निवासी धार, राजीव पाठक एवं साधना पाठक निवासी इंदौर ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से की है। पीडितों ने अपनी शिकायत में बताया कि हमारी स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम आनंदनगर, हीरापुर एवं ग्राम मिर्जापुर तह. उदयनगर में स्थित है। उक्त कृषि भूमियां पति/पिता की स्वअर्जित कृषि भूमियां है। जिस पर हमारे साथ सहखातेदार उदयसिंह मुजाल्दे निवासी पांडुतालाब, लक्ष्मण निगम हीरापुर तथा अनार सिंह भुसारिया निवासी म. उडीपुरा सहखातेदार कब्जा होकर कृषि कार्य कर रहे है।  इसे भी पढे  -  दो बच्चों की मां से प्यार, पति को चल गया था पता, डर के चलते की हत्या पीडितो ने बताया कि हमारी कृषि भूमि  सुभाषचंद्र पाठक, पीयुष पाठक, भूमाफिया जीवन सिंह दांगी, शैलेन्द्र अग्रवाल सभी निवासी उदयनगर  कब्जा करने की नियत से हम

नेवरी फाटा पर राम रसोड़ा भंडारा का आयोजन

Image
  भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव । रामदेवरा जाने वाले यात्री पैदल ही हजारो किलोमिटर की दूरी तय करने के बाद बाबा के दरबार में पहुंचते हैं अधिकतर लोग पैदल ही रामदेवरा जाते हैं सावन मास में यह सब लोग इस यात्रा को करते हैं और इनकी सेवा के लिए जगह-जगह भंडारो के पांडाल लगे होते हैं। ऐसे ही भंडारे का पंडाल भौरासा क्षेत्र के नेवरी फाटे के पास कई वर्षों से लगाए जा रहे हैं जिनमें इन राम रसोडे के माध्यम से हजारों यात्रियों की भूख प्यास मिटाई जाती है। एक तरीके से कहें तो इन लोगों ने नर सेवा ही नारायण सेवा के माध्यम से सेवा का एक रास्ता खोजा है जो बाबा रामदेवरा जाने वाले यात्रियों की सेवा करके यह लोग पूरा कर रहे हैं।  नेवरी फाटे के समीप लगे राम रसोड़ा में ग्राम महुडी के मुख्यत रूप से अपनी सेवा 24 घंटे देते हैं रामचरण धाकड़,सुमित धाकड़ के द्वारा इसका आयोजन लगातार 11 वर्ष से किया जा रहा है, यहां आने वाले भक्तों का हम लोग बड़े प्रेम से आव भगत चाय नाश्ता और दोपहर को सब्जी पूरी रात्रि भोजन में दाल बाटी का भक्तों को भोजन कराते हैं और रात्रि विश्राम के लिए बिस्तर और पंखे की सुविधा भी कर रखी है यह सब ल

आयुष चिकित्सको ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा Ayush doctors submitted memorandum to MLA and Collector regarding various demands.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात एक करके दीन दुखियों और परेशान हो रहे रोगियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले प्रदेश भर के आयुष चिकित्सक इन दिनों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोप रहे हैं इसी कडी़ में आज देवास में भी आयुष विगं जिला देवास ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन विधायक गायत्री राजे पवार एवं कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को सोपा। इसे भी पढे -  Dewas-Ujjain फोरलेन एनएचआई रोड पर जनता टोल टैक्स देने के बाद भी गुजरती हैं अंधेरे में- शिवसेना आयुष विंग के जिला अध्यक्ष डॉ. रईस कुरैशी उपाध्यक्ष डा विनय तोमर एवं सचिव डा संतोष वर्मा ने बताया कि इन दिनों आयुष चिकित्सक प्रदेश सरकार के एक आदेश को लेकर काफी परेशान और असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इन आयुषी चिकित्सकों के साथ एक मुजरिम की तरह बर्ताव करते हुए उनके क्लिनिको पर छापा मार करवाई कर रहा है जो निंदनीय है। जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने सर्वप्रथम देवास विधायक गायत्री राजे पवार को अपनी व्यथा सुनाई और बताया की उन्हे किस तरह परेशान किया जा रहा है जिस पर

Dewas-Ujjain फोरलेन एनएचआई रोड पर जनता टोल टैक्स देने के बाद भी गुजरती हैं अंधेरे में- शिवसेना People pass through Dewas-Ujjain four lane NHI road in darkness even after paying toll tax - Shiv Sena

Image
- बिजली बिल और रीडिंग बचाने के चक्कर में रात 12 बजे से कर देते हैं ब्रिजों और फ्लावर की लाइट बंद भारत सागर न्यूज/देवास।  जनता देवास-उज्जैन फोरलेन एनएचआई रोड पर टोल टैक्स देने के बाद भी अंधेरे में गुजरती हैं। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह परमार ने बताया कि नागुखेड़ी फ्लावर के नीचे और ऊपर की रात्रि में पोल लाइट बंद पड़ी है, बता दें की रोड निर्माण कंपनी रात्रि में 12 से लाइट बंद करती हैं, तो फिर दूसरे दिन रात 7 बजे लाइट चालू करते हैं, फिर वह दूसरे दिन रात्रि 12 बजे फिर बंद कर देते हैं। जबकि लाइट रातभर ब्रिजों की लाइट चालू रखना कंपनी की नियमित जिम्मेदारी है और  इसका टोल टैक्स भी जनता से लिया जाता है। इसे भी पढे -  SDM ने किया सीवन नदी के घाटों का निरीक्षण जानकारी यह भी मिल रही है कि हजारों लाखों रुपए का बिजली का बिल कंपनी इसके माध्यम से बचा रही है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि मुझे लगातार ग्रामीणों के माध्यम से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि रात्रि में 12 बजते ही बांगर स्थित ब्रिज और बैरागढ़ स्थित ब्रिज अन्य फ्लाईओवर पर रात्रि में लाइट बंद हो जाती है। पहले तो ग्रामीणों को लगा

151.90 करोड की लागत से होने वाले विकास कार्यो का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमिपूजन Chief Minister Dr. Yadav performed Bhoomi Pujan of the development works to be done at a cost of Rs 151.90 crore.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । 6 अगस्त मंगलवार को प्रदेश के मुखिया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से संत शिरोमणि रावतपुरा सरकार के सानिध्य मे तथा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के साथ नगर निगम के द्वारा अमृत 2.0 सीवरेज एवं जलप्रदाय योजना अन्तर्गत राशि रूपये 151.90 करोड की लागत से किये जाने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन आनंद भवन पेलेस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने संत शिरोमणि रावतपुरा सरकार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही संत रावतपुरा सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार ने भी किया। इसे भी पढे -  पुश्तैनी जमीन को हड़प कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की                       इस अवसर पर कार्यक्रम मे पधारे अतिथीगण इन्दौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, विधायक आशीष शर्मा, मनोज चौधरी, राजेश सोनकर, मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्य

भौरासा रोटरी क्लब का पदभार ग्रहण समारोह आज, डॉ नागर अध्यक्ष की व वर्मा सचिव पद की लेंगे आज शपथ

Image
भौरासा/चेतन यादव। अंतरराष्ट्रीय मंडल 30-40 रोटरी क्लब ऑफ भौरासा का पदभार ग्रहण समारोह आज दिनांक 8 - 8- 2024 गुरुवार को समय शाम 5, 30 बजे आदर्श धाकड़ समाज धर्मशाला काकड़दा पर रहेगा गया है, जिसमें  नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटे डॉ रूपसिंह नागर नवनिर्वाचित सचिव रोटे किशोर वर्मा एवं पदाधिकारीगण अपने पदभार की शपथ इस ग्रहण समारोह मे लेंगे। इसे भी पढे -  पुश्तैनी जमीन को हड़प कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की                 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटे,अनीश मलिक रोटरी गवर्नर, अवधेश प्रताप सिंह मुख्य सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा भोपाल, डॉ राजेश सोनकर विधायक सोनकच्छ, ऋषव गुप्ता कलेक्टर देवास, शपथ अधिकारी रोटे, सत्यनारायण लाठी पूर्व रोटरी गवर्नर, विशेष अतिथि संत इंद्र सिंह नागर राम शरणम आश्रम देवास,रोटे, डॉ, जामीन हुसैन पूर्व रोटरी गवर्नर, पवन सिंधल डीएसपी इंदौर रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटे, सुधीर पंडित सहायक मंडलाअध्यक्ष झोन 22,रोटे, रघुवीर सिंह ठाकुर अध्यक्ष 2023-24, करेगे,उक्त जानकारी रोटरी क्लब सचिव किशोर वर्मा व समस्त रोटरी क्लब के सदस्यों ने दी।  इसे भी पढे -  अवैध कॉलोनाइजर

महापौर जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनों को समय सीमा मे निराकरण के लिए भेजा The Mayor sent the applications received in the public hearing for disposal within the time limit.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । प्रति बुधवार को निगम बैठक हॉल मे महापौर जनसुवाई की जाती है। जिसमे नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओं के आवेदन दिये जाते है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल( Mrs. Geeta Durgesh Aggarwal)  के द्वारा आवेदनों को नागरिकों से प्राप्त कर उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने हेतु संबंधित विभागों मे भेजा जाता है। इसी अन्तर्गत बुधवार 7 अगस्त(7 August) को महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के धार्मिक आयोजन मे शामिल होने के कारण महापौर जनसुवाई निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा निगम बैठक हॉल मे की गई।  इसे भी पढे -  पुश्तैनी जमीन को हड़प कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की इस दौरान उपायुक्त ने 6 खाद्य व अखाद्य लासेंसों का वितरण व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम(Nigam) लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, स