Posts

अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है,तो पत्ता काट दूंगा-मंत्री कमल पटेल

Image
  मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित  निराकरण के दिये निर्देश कृषि कानूनो  एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने उठाए हाथ  रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट- 7828750941,9399715340 गुरुवार को इछावर के दशहरा मैदान  मे स्वागत समारोह एवं किसान सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री   कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष   दर्शनसिंह चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का इस वर्ष गेहूं की साथ  चना मसूर सरसों की खरीदी होने के कारण कार्यक्रम के संयोजक   श्रीपाल राठौर के द्वारा चनों से तुला दान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि   केंद्र सरकार के किसानों के लिए बनाई जा रही और वर्तमान में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए और इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट सरकार को डराने की कोशिष कर रहे हैं। सरकार किसी से डरती नहीं है। तीनो बिल लागू होंगे और किसान

शहर की यातायात व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली बोर्ड की बैठक

Image
देवास। कलेक्टर चन्द्रमोली शुक्ला की अध्यक्षता मे देवास नगर निगम की स्वामित्व वाली परिवहन कंपनी देवास सिटी ट्रांर्स्पोट सर्विसेस की बोर्ड मिटींग सिटी ट्रांर्पोट कार्यालय मे आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से बोर्ड के सभी सदस्यो मे पुलिस अधीक्षक डॉ. शिदयाल शर्मा, नगर निगम आयुक्त, प्रबंध संचालक विशालसिह चौहान एस.डी.एम. प्रदीप सोनी, सी.एस.पी. विवेकसिह, डी.एस.पी. यातायात किरण शर्मा, कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, चीफ आपरेटिंग आफिसर सुर्यप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। बैठक मे मुख्य रूप से शहरी परिवहन को बढावा देने पर फोकस किया गया। निगम सीमा क्षेत्र के समस्त नागरिको को सहज एवं सुरक्षित परिवहन सुविधा प्राप्त हो सके इस हेतु शहर के बढते यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर द्वारा डी.एस.पी यातायात को यातायात व्यवस्थित करने हेतु कहा गया। आहूत बैठक की चर्चा मे की जाने वाली व्यवस्थाओ पर विशेष ध्यान आकर्षित कर शहरी परिवहन को बढावा देने पर फोकस किया गया, जिसमे यात्रियो की  सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाना होगा जिसके तहत शहर के प्रमु

जीवन रक्षा थीम पर मनाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

Image
राय सिंह मालवीय /7828750941,9399715340     सीहोर: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा  माह इस बार 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का ‘‘सड़क  सुरक्षा - जीवन रक्षा‘‘ की थीम पर सभी हितधारक विभागों एवं संस्थाओं के सहयोग से यातायात पुलिस सीहोर द्वारा  समापन का आयोजन पुलिस अधीक्षक शशिद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव, जिला परिवहन अधिकारी रितेश राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी  एस पी सिंह  बिसेन ,सीएसपी  दीपक नायक ,प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्थान आलोक शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया ,थाना प्रभारी मंडी  मनोज मिश्रा एवं थाना प्रभारी यातायात सूबेदार प्राची राजपूत की उपस्थिति में किया गया l समापन समारोह के अंतर्गत  बस स्टैंड से चर्च ग्राउंड तक   वॉकेथोन,   का आयोजन किया  गया जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए l विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक  वितरण अतिथियों द्वारा किया गया l कार्यक्

अमलाह ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के खिलाफ सर्कल आफिस उज्जैन में शिकायत ?

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। सीहोर मुख्यालय के ग्राम अमलाह के किसान मोहन पटेल ने क्षेत्रीय किसानों के साथ सर्कल आफिस उज्जैन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में अमलाह में स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच मैनेजर द्वारा किसानों से अभद्र व्यवहार किया जाता है और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी बैंक के माध्यक से किसानों को नही दिया जा रहा है। जब किसान उपभोक्ता बैंक में जाते हैं तो उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है और टालमटोल किया जाता और मैनेजर द्वारा कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है सभी का काम बाद में होगा। साथ ही पेंशन धारियों के खाते का बैलेंस चैक नही करते उन्हें परेशान करते हैं। बैंक समय पर नही खुलती और समय से पहले ही बंद हो जाती है।  किसान क्रेडिट कार्ड के लिये 9 माह लग जाते है एवं एक लिमिट के लिये अमलाह के किसान परमानन्द विश्वकर्मा सहित कई किसानों 9 माह तक परेशान किया जा रहा है।  अभी तक उनकी लिमिट नही मिल पाई है।  इन उपभोक्ता किसानों द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र अमलाह स्थित पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर ह

नगर की जल समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने की सीएमओ से चर्चा

Image
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी टोंकखुर्द गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गौर ने टोंक खुर्द नगर की जल समस्या व फायर ब्रिगेड के लिए सीएमओ सविता सोनी से चर्चा की।गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा नगर में में छह -छह दिनों में नल से पानी प्रदाय किया जा रहा जिससे आमजन को आवश्यकता अनुसार पानी नहीं मिल रहा है जबकि अभी गर्मी चालू भी नहीं हुई है और पानी की समस्या अभी से चालू हो गई है ।इस संबंध में सीएम्ओ ने बताया कि नगर में जल्दी से हर दो  दिन में नियमित रूप से पानी प्रदाय किया जाएगा।दूसरी ओर फायर ब्रिगेड काफी समय से खराब पड़ी है और कहीं भी आग लगने कि स्थिति में फायर देवास या सोनकच्छ से बुलानी पड़ती है और इतनी दूर से फायर आने पर समय लगता है तब तक आग काफी नुकसान कर देती है।फायर ब्रिगेड को ठीक करने के बारे में सी एम ओ ने बताया कि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिषद फायर ब्रिगेड का खर्च वहन नहीं कर सकती है। फायर ब्रिगेड के संबंध में विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिशीघ्र फायर ब्रिगेड ठीक कराने की मांग की जिससे की आग लगने पर किसी भी अप्रिय घटना पर समय पर काबू पाया जा

भारत सागर न्यूज की खबर का असर । अधिकारी पंहुचे धरातल पर, वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई !

Image
देवास। सीधी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह एक्शन दुर्घटना के पहले होता तो बात कुछ और होती । मप्र में सीधी के कई अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद प्रदेशभर में जिला अधिकारियों के धरातल पर आने की होड़ लग गई है। इसी को लेकर भारत सागर न्यूज ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किये थे। आपको बता दें परिवहन व्यवस्था को लेकर भारत सागर न्यूज ने ‘‘सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किये थे। साथ परिवहन मंत्री ने भी परिवहन व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई थी। जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने समस्त जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके बाद परिवहन विभाग ताबड़तोड़ हरकत में आया और वाहनों की सख्ती से जांच की गई। सघन जांच के दौरान कई वाहनों में गड़बड़ सामने आई । एक यात्री बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने का मामला भी सामने आया। Dewas News : Will we not wake up even after the Sidhi accident? Waiting for more accidents? सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?      जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिक

पुलिस अधीक्षक की सक्रियता और संवेदनशीलता फिर रंग लाई, दो मामलों में सफलता !

Image
दो गुमशुदा बालिकाओं को मात्र पांच घंटे में खोजा, वहीं दूसरे  मामले में  हत्या का फरार आरोपी  16 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा !