अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है,तो पत्ता काट दूंगा-मंत्री कमल पटेल
मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिये निर्देश कृषि कानूनो एवं किसान कल्याण कारी योजनाओं के समर्थन में किसानों ने उठाए हाथ रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट- 7828750941,9399715340 गुरुवार को इछावर के दशहरा मैदान मे स्वागत समारोह एवं किसान सम्मेलन संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी कृषि मंत्री कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा का इस वर्ष गेहूं की साथ चना मसूर सरसों की खरीदी होने के कारण कार्यक्रम के संयोजक श्रीपाल राठौर के द्वारा चनों से तुला दान किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के किसानों के लिए बनाई जा रही और वर्तमान में लागू योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को कृषि बिल के फायदे बताए और इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कंयूनिशट सरकार को डराने की कोशिष कर रहे हैं। सरकार किसी से डरती नहीं है। तीनो बिल लागू होंगे और किसान