भारत सागर न्यूज की खबर का असर । अधिकारी पंहुचे धरातल पर, वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई !



देवास। सीधी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह एक्शन दुर्घटना के पहले होता तो बात कुछ और होती । मप्र में सीधी के कई अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद प्रदेशभर में जिला अधिकारियों के धरातल पर आने की होड़ लग गई है। इसी को लेकर भारत सागर न्यूज ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किये थे। आपको बता दें परिवहन व्यवस्था को लेकर भारत सागर न्यूज ने ‘‘सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किये थे। साथ परिवहन मंत्री ने भी परिवहन व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाई थी। जिसके बाद परिवहन आयुक्त ने समस्त जिलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके बाद परिवहन विभाग ताबड़तोड़ हरकत में आया और वाहनों की सख्ती से जांच की गई। सघन जांच के दौरान कई वाहनों में गड़बड़ सामने आई । एक यात्री बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने का मामला भी सामने आया।

Dewas News : Will we not wake up even after the Sidhi accident? Waiting for more accidents? सिधी हादसे के बाद भी नही जागेंगे हम ? और भी हादसों का इंतजार ?

    जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि इस विशेष वाहन चेकिंग अभियान में बसों में ओवर लोड सवारी,परमिट, फिटनेस सहित अन्य लापरवाही सामने आने पर 17 वाहनों से 71 हजार रू की चालानी कार्यवाही भी की गई। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।



 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?