नगर की जल समस्या को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने की सीएमओ से चर्चा



टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी

टोंकखुर्द गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह गौर ने टोंक खुर्द नगर की जल समस्या व फायर ब्रिगेड के लिए सीएमओ सविता सोनी से चर्चा की।गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा नगर में में छह -छह दिनों में नल से पानी प्रदाय किया जा रहा जिससे आमजन को आवश्यकता अनुसार पानी नहीं मिल रहा है जबकि अभी गर्मी चालू भी नहीं हुई है और पानी की समस्या अभी से चालू हो गई है ।इस संबंध में सीएम्ओ ने बताया कि नगर में जल्दी से हर दो  दिन में नियमित रूप से पानी प्रदाय किया जाएगा।दूसरी ओर फायर ब्रिगेड काफी समय से खराब पड़ी है और कहीं भी आग लगने कि स्थिति में फायर देवास या सोनकच्छ से बुलानी पड़ती है और इतनी दूर से फायर आने पर समय लगता है तब तक आग काफी नुकसान कर देती है।फायर ब्रिगेड को ठीक करने के बारे में सी एम ओ ने बताया कि नगर परिषद की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिषद फायर ब्रिगेड का खर्च वहन नहीं कर सकती है।

फायर ब्रिगेड के संबंध में विधायक प्रतिनिधि ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अतिशीघ्र फायर ब्रिगेड ठीक कराने की मांग की जिससे की आग लगने पर किसी भी अप्रिय घटना पर समय पर काबू पाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?