टीएमयू के मीनाक्षी और यश इंजीनियरिंग फ्रेशर्स
भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के इंजीनियरिंग संकाय-एफओई की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मीनाक्षी को मिस फ्रेशर और यश ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर इंजीनियरिंग चुना गया। स्टुडेंट्स नवज्योत को मिस चार्म और यश शर्मा को मिस्टर चार्म का खिताब दिया गया। इससे पहले सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में प्रो. द्विवेदी बोले, नए छात्रों को हमारे शैक्षणिक परिवार में सहजता से एकीकृत होते देखना वास्तव में सुखद हैं। उन्होंने विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रैंप वॉक के तीन राउंड में प्रतिभागियों की शैली और आत्मविश्वास को परखा। रैंपवॉक के परिणामों के आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। फ्रेशर पार्टी में छात्रा कनिष्का रस्तोगी ने भावपूर्ण स्वागत नृत्य और विनीता ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। स्टुडेंट्स करण और कमल ने पंजतारा... पर समूह नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। स्टुडेंट्स आंचल