Posts

टीएमयू के मीनाक्षी और यश इंजीनियरिंग फ्रेशर्स

Image
  भारत सागर न्यूज़/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के इंजीनियरिंग संकाय-एफओई की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मीनाक्षी को मिस फ्रेशर और यश ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर इंजीनियरिंग चुना गया। स्टुडेंट्स नवज्योत को मिस चार्म और यश शर्मा को मिस्टर चार्म का खिताब दिया गया। इससे पहले सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में प्रो. द्विवेदी बोले, नए छात्रों को हमारे शैक्षणिक परिवार में सहजता से एकीकृत होते देखना वास्तव में सुखद हैं। उन्होंने विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रैंप वॉक के तीन राउंड में प्रतिभागियों की शैली और आत्मविश्वास को परखा। रैंपवॉक के परिणामों के आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन किया गया। फ्रेशर पार्टी में छात्रा कनिष्का रस्तोगी ने भावपूर्ण स्वागत नृत्य और विनीता ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। स्टुडेंट्स करण और कमल ने पंजतारा... पर समूह नृत्य प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। स्टुडेंट्स आंचल

अनाधिकृत कालोनियां के संबंध में निगम द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही

Image
    भारत सागर न्यूज़/देवास । नगर निगम देवास द्वारा निगम सीमा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से जिन कालोनाईजर द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है, उनके विरूद्ध सख्ती से निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इस संबंध मे आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से जिन कालोनाईजर द्वारा अनाधिकृत कालोनी में विकास कार्य किये जा रहे है नियमों के अंतर्गत ऐसी अनाधिकृत कालोनी के कालोनाईजरों को पूर्व में भी सूचना पत्र जारी किये गये है एवं जो वर्तमान में ऐसी कालोनी जो संज्ञान में आयी है क्रमशः कालोनाईजर श्री सदनसिंह ग्राम बिलावली, श्री जीवनसिंह ग्राम बिलावली, श्री शकील शाह ग्राम ब्राहम्णखेडा, श्री दशरथ रंजीत बारोड ब्राम्हणखेडा जिनके द्वारा बिना अनुमति के विकास कार्य प्रारंभ किये गये है उनके विरूद्ध नियमानुसार सूचना पत्र जारी किये गये है तथा श्री इमरान ग्राम ईटावा, श्रीमती कलाबाई ग्राम ईटावा, श्री प्रहलाद ग्राम ईटावा, असरार ग्राम ईटावा, श्री अब्दुल हमीद ग्राम ईटावा , मनोहर ग्राम ब्राहम्णखेडा, श्री पंुजराज ग्राम जेतपुरा की कालोनीयों के भूखण्ड धारकों को सूचना पत्र जारी किये जाकर क्

भौरासा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भौरासा नगर में....

Image
  भौरासा निप्र/चेतन यादव - दिनांक को थाना भौरासा में ssb सीमा सुरक्षा बल के द्वारा देवास एसपी संपत उपाध्याय व एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ,सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी चुनाव और आने वाले त्योहारों को  देखते हुए पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जो थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, छोटा हनुमान चौक, मालीपुरा से होते हुए आजाद चौक से एमजी रोड होते हुए भौरासा थाना परिसर में पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में आगे आगे भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा अपने पूरे दल बल के साथ आगे आगे चल रहे थे। साथ ही भौरासा पुलिस द्वारा नगर में थाने के सामने से निकलने वाले दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई एवं वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश भी दी गई वहीं चालानी कार्यवाही भी की गई।

आबकारी विभाग ने कन्‍नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा कन्नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर कुल 06 प्रकरण दर्ज किये। कार्यवाही में खातेगांव में 03 गत्ते की पेटी में 62 पाव देशी मदिरा प्लेन, 06 केन बीयर की जप्त की गई। कन्नौद में 70 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 09 हजार 240 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

चमत्कार को नमस्कार करने उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब..

Image
शाजापुर/अवन्तिपुर बड़ोदिया/रायसिंह मालवीय/7828750941 - एक ओर जहां रंगपंचमी पर पूरे देश में रंग गुलाल की बौछारें उड़ेगी वही दूसरी ओर बाबा गरीबनाथ की नगरी अवन्तिपुर बड़ोदिया में हजारों लाखों भक्तगण श्रद्धा, आस्था एवं भक्ति के सागर में गोते लगा रहे होंगे...   प्रसंग है रंगपंचमी के अवसर पर सन्त श्री गरीबनाथजी महाराज के समाधि स्थल पर बाबा के सागौन की लकड़ी से बने 85 फुट ऊंचे स्मृति ध्वज को चढ़ाने का.. मान्यता है कि बाबा की समाधि स्थल के गड्ढे में पिछले वर्ष हजारो की संख्या में डाले नारियल, पान एवं साबूत नमक के गड़े अगले वर्ष खुदाई के पश्चात यथावत निकलते हैं जो आज के इस वैज्ञानिक युग में किसी चमत्कार से कम नहीं..    *कौन थे बाबा गरीबनाथ..?*-- बाबा गरीबनाथ जी का जन्म कब और कहाँ हुआ यह तो अज्ञात है किंतु बताया जाता है कि प्राचीन दुर्लभ लेखों के अनुसार बाबा गरीबनाथजी संवत 1248 में झाँसी के जूना मठ से तीर्थ यात्रा को निकले और बड़ोदिया में नेवज नदी किनारे सुरम्य स्थान देख कुटिया बनाकर "माँ लालबाई फूलबाई" की सेवा करते हुए यही रहने लगे.. उन्होंने अपने आश्रम में स्वयं माँ अन्नपूर्णा, गणेश जी एवं

श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी न.पा.नि. कर्मचारी सहकारी साख संस्था के निर्वाचन सम्पन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका निगम कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित देवास के निर्वाचन बुधवार को नगर निगम कार्यालय निर्वाचन अधिकारी बी.एल. गोठवाल द्वारा निर्विरोध सम्पन्न कराए गए।  इसे भी पढे -  भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया जिसमें अध्यक्ष साधना धनराज सांगते, उपाध्यक्षद्वय अजय मदनलाल, श्रीमती कोमल बाई जगदीश, प्रतिनिधि रवि जयराम, संचालक मण्डल में किरण बाई अजय, सुनील छोटेलाल, इंदिरा बाई अजय, ओम अरूण, दिनेश मिश्रीलाल, रवि गोपीलाल, सोहनी बाई दिनेश को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन पश्चात गंगासिंह सोलंकी, जगदीश भैरवे, अमर सांगते भगत जी, हरी मांगीलाल, किशन चौहान, राधेश्या खरे, राकेश गोपाल एवं दिनेश हंस द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव

भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया

Image
भौरासा/चेतन यादव - गुरुवार को भाजपा सोनकच्छ नगर मंडल के सादीखेड़ा शक्ति केन्द्र के गांव कुलाला के बूथ क्रमांक 198 व 199 ,सादीखेडा बूथ क्रमांक 193, धारुखेड़ी  बूथ क्रमांक 193 आदि बूथ क्रमांक पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।  इसे भी पढे -  रामेश्वर महिला मंडल ने सूखे रंगों से होली खेल मनाया फाग महोत्सव इस दौरान सादीखेडा शक्ति केंद्र प्रभारी कमल पटेल, भौरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मुकेश मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव, सादीखेडा शक्ति केंद्र संयोजक निर्मल चौधरी, आदित्य ठाकुर, दयाराम मेहता, संजय यादव सादीखेडा, बाबूलाल यादव, राधेश्याम कुशवाह, हीरालाल प्रजापत, रतन यादव, मजीद भाई, गफ्फार भाई, रोशन शाह, हैदर भाई आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर