स्कीम अग्निपथ : पुलिस मुस्तैद, सोशल मीडिया पर है पुलिस की पैनी नजर......

तीन आरोपियों ने युवाओं को प्रदर्शन के लिए उकसाने का किया था प्रयास, दो थानों में प्रकरण दर्ज



देवास। सेना की अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच युवाओं को प्रदर्शन के लिए उकसाने का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई कि मां चामुंडा की नगरी देवास में 22 जून को महाआंदोलन रखा गया है। आईटीआई ग्राउंड में एकत्रित होकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर चक्काजाम किया जाएगा, सभी युवा पहुंचकर आंदोलन में भाग लें। अगर अभी नहीं तो कभी नहीं... आर्मी पॉवर। इसका पता चलने पर औद्योगिक थाना पुलिस सतर्क हो गई और शहर के बीराखेड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ औद्योगिक थाने में धारा 188, 505 के तहत रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि जिसने युवाओं को प्रदर्शन के लिए पोस्ट के माध्यम से उकसाया है वो खुद सेना में भर्ती होने की तैयारी भी नहीं कर रहा है।




देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। जिसके चलते देवास में भी कुछ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन को हवा देने का प्रयास करते हुए नजर आए जिस पर दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। औद्योगिक थाना पुलिस ने तेजकरण पिता राजू डांगी उम्र 19 वर्ष निवासी बीराखेड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, यदि युवाओं को भडक़ाने के मामले में किसी और की भागीदारी पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बीएनपी थाना पुलिस ने अंकित पिता गंगाराम देवड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी निपानिया व सोहन पिता रमेश हरिया उम्र 21 वर्ष निवासी निपानिया को आवास नगर के समीप से गिरफ्तार कर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओ को भडक़ाने का प्रयास करते हुए आगामी 22 जून को शहर में रेलवे स्टेशन और अन्य जगह पर चक्काजाम करने की पोस्ट की जा रही थी। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जब्त कर अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को भारत बंद के आह्वान के चलते विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दिया गया है। बस स्टैंड पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।



रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात

अग्निपथ योजना के विरोध की आंच देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी जिले इंदौर तक पहुंच गई। जिसके चलते देवास पुलिस भी शहर में नजर रखे हुए है। खासकर रेलवे स्टेशन पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है। सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आव्हान किया गया था। इसे देखते हुए देवास में भी पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए है। शहर के रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसबल सुबह से तैनात था। सोमवार को तीन थानों का पुलिस बल मौजूद रहा था। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस नजर बनाए हुए है। रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते जीआरपी व आरपीएफ का स्टाफ भी मुस्तैद रहा। हालांकि देवास में उक्त योजना का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं दिखा। बावजूद इसके पुलिस शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर नजर रखे हुए है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय