देवास जिले में दिव्यांगजनो की ’’आर्म रेसलिंग’’ (पंजा कुश्‍ती) जिला स्पर्धा सम्‍पन्‍न !

विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 01 हजार, द्वितीय पुरस्कार 700 तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र दिये



देवास - जिला खेल अधिकारी देवास ने बताया कि देवास जिले में दिव्यांगजनो के लिए जिला स्तरीय महिला/पुरूष ’’आर्म रेसलिंग’’ पंजा कुश्‍ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें सुनिता सोलंकी (राजोदा) प्रथम, मंजू नागर द्वितीय और वर्षा पवांर तृतीय स्थान पर रही। 
उन्‍होंन बताया कि पुरूषों की 60 कि.ग्रा. वर्ग में भगवान सिंह कछावा प्रथम, अनुप झा द्वितीय एवं बद्रीलाल देवास को तृतीय स्थान मिला। 60 कि.ग्रा. से अधिक वजन वर्ग के केटेगरी में संतोष राठौर प्रथम, अरशद अली देवास द्वितीय और आमीर शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सामाजिक न्याय विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 01 हजार, द्वितीय पुरस्कार 700 तथा तृतीय पुरस्कार 500 रूपये तथा प्रमाण-पत्र दिये गये। कोषाध्याक्ष आर्म रेसलिंग संघ रेहान शेख द्वारा भी नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप विजेताओं को दी गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मुजाहिद शेख, शकलेन खान एवं जीशान अली थे। कार्यक्रम संचालन यशवंत डागोरा व आभार जावेद पठान ने माना।
इस अवसर पर समाजिक न्याय अधिकारी संगीता यादव व जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हेमन्त सुवीर, आर्म रेसलिंग संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार जायसवाल, प्रतियोगिता समन्वयक खालिक शेख, मलिक शेख, प्रदीप पाल, डॉ शशिकला यादव, पप्पु बामनिया, सुनील यादव, चन्दा चौहान, सुनिल मालवीया, अजिम शेख गोपाल डिंगरोदिया उपस्थित थे।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !