क्लब फुट बीमारी से ग्रसित 34 बच्चों का सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क चल रहा इलाज !



देवास। विश्व क्लबफुट दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम.पी. शर्मा द्वारा उनकी अध्यक्षता में हुआ। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से विसंगतियों के साथ पैदा होने वाले बच्चों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। क्लबफुट एक ऐसा ही जन्म दोष है, जिसमे जन्म से बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। ये जानकारी विश्व क्लबफुट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला शीघ्र हस्त क्षेत्र केंद्र प्रबंधक ज्योति अहिरे ने दी। उन्होंने क्लब फुट बीमारी से ग्रसित बच्चों के मात- विश्व क्‍लबफुट दिवस का आयोजन की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम. पी. शर्मा द्वारा उनकी उपस्थित में हुआ। पिता को पांच साल तक इलाज करने बारे में जागरूक किया। 

इसे भी पढ़े - विश्व पर्यावरण दिवस पर मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में होगा पौधारोपण !

फिलहाल 34 बच्चों का इलाज जिले के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। क्लबफुट से प्रभावित बच्चों का पोंसेटी विधि द्वारा तीन चरणों में बहुत आसानी से इलाज किया जाता है, जिसमे प्रथम चरण कास्टिंग का रहता है, क्लब फुट के बच्चों को लगातार चार से आठ सप्ताह तक हर हफ्ते कास्ट (प्लास्टर) चढ़ाया जाता है। दूसरे चरण में टेनोटोमी एक छोटी सी कार्यविधि, जिसमे अकिलीज टेंडन काट दिए जाते हैं जो बाद में सामान्य आकृति में आ जाते हैं। तीसरा चरण ब्रेसिंग का रहता है जोकि तीन से पांच सालों तक चलता है। अनुष्का फाउंडेशन(मिरेकल फीट इंडिया) एक गैर सरकारी संगठन है जो क्लब फुट की समस्या के उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ साझेदारी में काम करता है। संस्था क्लबफुट रोगियों को 4-5 साल तक मुफ्त ब्रेस प्रदान करती है जब तक कि उसके पंजे पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं।



अनुष्का फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम एक्जयूकेटिव आदर्श दुबे ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा फुट ब्रेसेस पूरे उपचार चक्र के दौरान पैर के लिए बिलकुल निशुल्क प्रदान किए जाते हैं और माह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को क्लब फुट से प्रभावित बच्चों का पोंसेटी विधि द्वारा तीन चरणों में बहुत आसानी से इलाज किया जाता है । उपचार हेतु 9987064921 नंबर पर या जिला अस्पताल के जिला शीघ्र हस्त क्षेत्र केंद्र (डीईआईसी) मे संपर्क करे। फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा  उपचार प्रोटोकॉल और जागरूकता व्यायाम के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ परामर्श सहायता भी प्रदान की जाती है। विश्व क्लबफुट दिवस पर कुल 6 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित थे।








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?