विधानसभा निर्वाचन 2023 में हमें तो मतदान करना ही है, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है - कलेक्टर गुप्ता

  • आप सभी मिलकर ऐसा वातावरण बनाए कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हों - सीईओ जिला पंचायत प्रजापति। 
  • मतदाता जागरूकता अभियान के तहत “हमारे युवा एवं मतदान का महत्व संगोष्ठी’’ व कॉलेज एम्बेसेडर से चर्चा कार्यक्रम आयोजित। 



भारत सागर न्यूज/देवास - मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 17 नवंबर को मतदान होना है। इस विधानसभा निर्वाचन 2023 हमें तो मतदान करना ही है, दूसरों मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। उक्त बातें कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन एवं टीएसीसी लिमिटेड द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हमारे युवा एवं मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी एवं कॉलेज एम्बेसेडर से चर्चा कार्यक्रम में कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. सतीश सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्री मंगल रैकवार, सुश्री स्मिता रावल, अतुल यादव, राजेश मलिक, एलएन श्रीनिवास, अरविंद त्रिवेदी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।



युवा पीढ़ी आपस में मतदान के प्रति आपस में करें चर्चा

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी युवा पीढ़ी आपस में मतदान करने के प्रति आपस में चर्चा करें  कि हमें किसे चुनना है। साथ ही हमें मतदान के महत्व को भी समझना चाहिए। हमें तो मतदान करना चाहिए दूसरों को भी मतदान करने के प्रेरित करना चाहिए और उससे भी मतदान करवाना चाहिए।




मतदान के प्रति दूसरों को भी करें जागरूक

 कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि हमें तो शिक्षित होना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए शिक्षित करना चाहिए। मतदान करने के लिए हम तो जागरूक रहें साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। हमें मत का प्रतिशत बढ़ाना है। हमें मतदान दिवस के ऐसे वोटरों से संपर्क करना चाहिए, जिन्होंने मतदान नहीं किया है और उन्हें वोट डालने के प्रेरित करना चाहिए।





मतदान केंद्रों पर रहेगी सुविधाएं


कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में बनाए गए मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं रहेगी। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर रहेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर ऐसा वातावरण बनाए कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हों। वातावरण ऐसा निर्मित हो कि सभी मतदातागण दिनांक 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य जाएं। लोकतंत्र में हम सभी बराबर हैं तथा हमें भी मतदान करने का अधिकार दिया गया है। इसलिए में हमें अपने मत का उपयोग करना चाहिए। आपके वोट से लोकतंत्र और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आप युवागण सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करें तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए नागरिकों को प्रेरित करें कि हमने तो मतदान कर दिया है आप भी घरों से निकल कर मतदान जरूर करें। 

विषय विशेषज्ञों ने मतदान के महत्व संबंधी प्रश्नों के दिए उत्तर


कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हमारे युवा एवं मतदान का महत्व विषय पर विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे, जिस पर डॉ. मनीष मिश्रा सहित अन्य विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


कलेक्टर गुप्ता ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ


"हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हूए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।"







Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?