उम्र अठारह पूरी है, तो मतदान करना बहुत जरूरी, जिले में स्‍वीप गतिविधियों के माध्यम से गांव-गांव दिया जा रहा है मतदान का संदेश।




भारत सागर न्यूज/देवास - जिले में आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदान होगा। जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिये नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस दिन मतदान का त्यौहार मनायें। स्वयं तो मतदान करें ही, साथ ही दूसरों को भी मतदान के लिये प्रेरित करें। स्‍वीप गतिविधियों के माध्‍यम से जिले में मतदान के संबंध में जन जागरूकता के लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।





     जिले में गांव-गांव मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया। पोस्टर्स पर स्लोगन लिखकर रहवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदान की शपथ ली जा रही है, सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गये हैं। मतदान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....