Video : बोहरा समाज के लोगों के साथ प्लाटों में धोखाधड़ी का मामला, BJP के प्रत्याशी पर लगाये आरोप, क्या कहा देखिये Video: Case of fraud in plots with the people of Bohra community, allegations leveled against BJP candidate, see what was said

भारत सागर न्यूज / देवास । इंदौर के बोहरा समाज से कुछ लोगों ने देवास आकर चामुंडा कांप्लेक्स में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनकच्छ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर सहित एक अन्य कालोनाइजर संदीप अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले कालोनी में प्लाट लिए थे अब उन प्लाटों की न तो रजिस्ट्री की जा रही है और न ही पैसे वापस किये जा रहे है। प्रेस वार्ता में कुछ आवेदन और रसीदें भी समाज के लोगों ने रखी। आवेदन के अनुसार संस्था के लोगों द्वारा काटी गई कालोनी ताज टाउनशिप जिसका बाद में नाम क्लासिक एवेन्यू कालोनी हो गया, में प्लाट लिये थे जिसके बदले संस्थाओं ने उन्हें अलग-अलग पैसों के बदले रसीदें दी थी। लेकिन कालोनाइजरों के द्वारा उसके बाद से न तो प्लाट दिये गये और न ही रजिस्ट्री करवाई गई।  प्रेस वार्ता में समाजजनों ने बताया कि कालोनाइजरों को बीजेपी के नेता राजेश सोनकर संरक्षण देते हैं और हमसे अभद्र भाषा में बात करते हैं।  हमने प्रशासन को भी शिकायत की है लेकिन हमें कोई न्याय नही मिला। वहीं कालोनी के योगेन्द्र मंडावरा ने इस संबंध में फोन पर बताया कि जिन लोगों ने यह शिकायत की है उनके द्वारा समय पर पेमेंट नही दिया गया, हम इनका पैसा लौटाने को तैयार है। इस विषय में राजेश सोनकर का कोई हस्तक्षेप नही है। हालांकि समाजजनों ने मीडिया को एक ऑडियो की भी बात की है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?