देवास में प्रेरणादायक धारावाहिक "उड़ान… हौसलों की.." का हुआ विमोचन।




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में हाल ही में एक प्रेरणादायक धारावाहिक "उड़ान… हौसलों की.." सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रविवार को रिलीज़ किया गया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। यह धारावाहिक एक सच्ची घटना पर आधारित है और जीवन के संघर्ष, आत्मबल और हौसलों की उड़ान की कहानी को उजागर करता है। शो का मूल संदेश – “कभी हार मत मानो, मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहो” – लोगों के दिलों में गूंज बनकर उतर गया। 





शो के निर्देशक अश्विन नारायण आशापुरे ने बताया कि धारावाहिक का यह विशेष एपिसोड सेंट्रल इंडिया अकादमी की प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा सिंह के जीवन संघर्ष पर आधारित है। इस कहानी को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयं रीटा सिंह की उपस्थिति ने दर्शकों को गहराई से प्रेरित किया।




महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल की सहायता और नगर पालिका निगम की अनुमति से देवास के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थलों पर इस शो की शूटिंग की गई। प्रमुख लोकेशन में सेंट्रल इंडिया अकादमी, सीजी ट्यूटोरियल और सतपुड़ा अकादमी शामिल रहे। इस धारावाहिक में सीजी ट्यूटोरियल की सराहनी भूमिका रही।शो में शानदार अभिनय करते हुए भावी त्रिवेदी, सोनाली वर्मा, आशीष शर्मा, काशवी, सागर, नेहा राजपूत, परम आदित्य, अनुज श्रीवास, भाविका, राधिका, अंजलि और प्राची ने अपने-अपने पात्रों को जीवंत कर दिया और दर्शकों का दिल जीत लिया।  





कैमरा संचालन कुणाल राठौड़ द्वारा किया गया, जबकि निर्देशन की बागडोर अश्विन नारायण आशापुरे ने संभाली। यह धारावाहिक यूट्यूब चैनल " रियल हीरो इंडिया" पर प्रसारित किया गया है, जिसका उद्देश्य देवास के उन असली नायकों की कहानियों को सामने लाना है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। चैनल की आगामी योजनाओं में देवास के अन्य प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की कहानियों को भी इसी तरह प्रस्तुत करने की योजना है, जिससे युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा और ऊर्जा मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....