कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे दंपती को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, हालत गंभीर।

 पति-पत्नी को भारी वाहन ने मारी टक्कर, घायलों को एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचाया अस्पताल। 




भारत सागर न्यूज/देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। नरवल निवासी 65 वर्षीय अहिल्यापति गजराज अपनी पत्नी अहिल्याबाई के साथ सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में प्रवचन सुनने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दोपहर लगभग 3:15 बजे जब वे खटांबा स्थित कौटिल्य स्कूल के सामने पहुंचे, तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।




टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में अहिल्याबाई को दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक पैर में अत्यधिक गंभीर स्थिति बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और 108 एम्बुलेंस सेवा को मौके पर भेजा गया।




जिला समन्वयक नीलेश चौहान के निर्देश पर जय अंबे इमरजेंसी सेवा की टीम, जिसमें ईएमटी बंसीलाल चौहान और पायलट राकेश सुंदनारदिया शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और तत्काल जिला अस्पताल देवास पहुंचाया।



वर्तमान में दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अहिल्याबाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है और संभवतः उन्हें बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर किया जा सकता है। हादसे के बाद से अज्ञात वाहन चालक फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !