नालों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, समिति अध्यक्ष ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी :
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में बारिश से पहले जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में पार्षद एवं समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बैस के निर्देशानुसार शहर के बीचो बीच स्थित नालों की सफाई चल रही है और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
बैस ने बताया कि तीन बत्ती, अलंकर मार्केट, सुतार बाखल, सब्जी मार्केट, गोया से मोती बंगला तक बने नाले की सतत रूप से सफाई चल रही है। बैस ने संबंधित ठेकेदार और नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नाले की सफाई पूर्ण रूप से होनी चाहिए, जिससे बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति न बने।
बैस ने कहा कि यदि नालो की सफाई उपरांत नालों के ऊपर, अन्य स्थानों व जल निकासी में रुकावट पाई गई या नालों की सफाई अधूरी रही, तो ठेकेदार एवं क्षेत्रीय अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: प्रवेश उत्सव के साथ स्कूलों की शुरुआत, कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा...!
उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा और उसका भुगतान भी रोका जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम का दायित्व है कि जनता को साफ-सुथरा और जलजमाव रहित वातावरण प्रदान करे। ऐसे में किसी भी स्तर पर अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। उन्होंने नाला सफाई कार्य में पारदर्शिता और तत्परता लाने के लिए पार्षद बैस की सराहना की। बैस ने बताया कि नालों की सफाई शहरभर में सतत रूप से जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment