बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ खाचरोद में प्रदर्शन: स्मार्ट मीटर पर उठे सवाल!
भारत सागर न्यूज/खाचरोद। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों के खिलाफ खाचरोद नगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद प्रतिनिधि लखन गोहर के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने एकत्र होकर आंदोलन प्रारंभ किया। जनसामान्य का आरोप है कि स्मार्ट मीटर की वजह से बिजली के बिल में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोग परेशान हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले 100 यूनिट बिजली का बिल 100 रुपये आता था, जो अब बढ़कर 2000 से 3000 रुपये तक पहुंच गया है।
इस बढ़ती समस्या के समाधान के लिए, उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी संजय मालवीय एवं खाचरोद की अनुविभागीय अधिकारी नेहा साहू के नाम तहसीलदार खाचरोद को ज्ञापन देकर मांग की है कि बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लिए जाएं।
यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो कांग्रेस पार्टी खाचरोद नगर बंद जैसे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी संजय मालवीय ने कहा है कि उन्हें लोगों की समस्याओं का पूरा संज्ञान है और वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Comments
Post a Comment