Posts

Showing posts with the label khargone

कृषि मंत्री करेंगे करोड़ों रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

खरगोन :-  प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव कल सोमवार को कसरावद में करोड़ों रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री यादव सोमवार को इंदौर से कसरावद आएंगे। वे यहां दोपहर 12 बजे 317.41 लाख रूपए की लागत से बने नवनिर्मित संयुक्त अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 312.88 लाख रूपए की लागत से बनने वाली बामखल अवरकच्छ मुख्य मार्ग का भूमिपूजन, 146.83 लाख रूपए वाली सिपटान से भुलगांव मुख्य मार्ग, 210.34 लाख रूपए वाली ओरझा से टांडा मार्ग, 294.84 लाख रूपए वाली कोड़ापुरा से सोनखेड़ी मार्ग, 455.50 भनगांव से कवडी मार्ग, 177.49 लाख रूपए वाली बिलखेड़ से सिपटान मार्ग, 309 लाख रूपए वाली मछलगांव से रेहगांव मार्ग तथा 2.91 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कृषि अभियांत्रिकी विभाग के कौशल विकास केंद्र भवन का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही दोपहर 3 कसरावद के शासकीय महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे तथा शाम 4.30 बजे मिर्ची महोत्सव को लेकर कसरावद एनव्हीडीए गेस्ट हाउस में कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद

मंत्री डॉ. साधौ ने वितरित किये फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र

Image
खरगोन:- चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन जिले के ग्राम करही में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में पात्र किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इसके अलावा, क्षेत्र में खरीफ के दौरान हुई अति-वृष्टि से फसल नुकसानी का 21 करोड़ 54 लाख रुपये मुआवजा प्रभावित किसानों को दिया। डॉ. साधौ ने किसानों को राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हित-लाभ भी प्रदान किये। महेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत कुल 14 हजार 225 किसानों के 79 करोड़ 30 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं। योजना के प्रथम चरण में 6289 पात्र किसानों को 34 करोड़ 55 लाख रुपये फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र के 5936 किसानों के 44 करोड़ 75 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं।

प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिए 17 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

  खरगोन:-  प्रदेश में संचालित प्रायवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत सत्र 2020-21 में नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप्प से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आइरीन सिंथिया ने सभी जिला कलेक्टर्स एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की समय सारणी के अनुसार प्रायवेट स्कूल, नवीन मान्यता अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप्प से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयकों द्वारा 3 मार्च तक स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 मार्च तक निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा मान्यता आवेदन निरस्त दिनांक से 45 दिवस तक कलेक्टर के समक्ष अपील तथा स्कूल के आवेदन प्राप्ति के 15 दिवस तक कलेक्टर द्वारा अपीलीय आवेदनों का निराकर

कलेक्टर कांफ्रेंस में 12 फरवरी को

  खरगोन:- इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा 12 फरवरी को संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में रबी उपार्जन की तैयारी, उर्वरक भंडारण एवं वितरण की समीक्षा, आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत जनमित्र शिविरों की समीक्षा, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों की समीक्षा, नदी पुर्नजीवन की समीक्षा, गौशाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल एवं भवन संनिर्माण की पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि पर विस्तार से समीक्षा करेंगे।

पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 फरवरी को

  खरगोन:-  पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 की 10वीं काउंसलिंग प्रतिक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 19 फरवरी को कलेक्टर परिसर स्थित ई-दक्ष केंद्र में प्रातः 11 बजे से होगी। काउसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व कक्षा 10वीं की मार्कशीट, मूल निवासी व जाति प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोर्ट फोटो आदि देखे जाएंगे।      

गृहमंत्री में हुए विवाह सम्मेलनों में शामिल, जोड़ों को दिए आशीर्वाद

Image
खरगोन:-   प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले की सेगांव, खरगोन, गोगावां और भीकनगांव तहसीलों में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत आयोजित हुए विभिन्न विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वर एवं वधुओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में बढ़ाई गई राशि से गरीब परिवारों को सहायता मिलती है। शासन ने देखा कि योजनांतर्गत पूर्व में जो राशि मिलती थी वह विवाह में खर्चें के लिहाज से आज के दौर में राशि कम है। परिवारों की आवश्यकताओं को देखते हुए राशि बढ़ाई गई है। गृहमंत्री  बच्चन सेगांव, भगवानपुरा, नागझिरी, घुघरियाखेड़ी में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए और विवाहितों को आशीर्वाद दिया।   बसंत पंचमी पर 800 से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह   गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे जिलेभर में 800 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत बसंत पंचमी के प

अब तक 1 लाख 58 हजार परिवारों का हुआ सर्वे

Image
खरगोन:-  जिले में सितंबर माह से कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा घर-घर जाकर मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से 7वीं आर्थिक गणना का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिले में करीब 5 लाख 72 हजार परिवारों का सर्वे किया जाना है। वर्तमान में सीएससी के दल द्वारा करीब 1 लाख 58 हजार परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 4 लाख 14 हजार परिवारों का सर्वें करना शेष है। सीएससी के जिला प्रबंधक महेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि गत सोमवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय द्वारा जिले में चल रही आर्थिक गणना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मालवीय द्वारा प्रगणकों से चर्चा की और सर्वे करने की बारिकियों के बारे में बताया।

कृषि मंत्री यादव ने भ्रमण के दौरान किये लोकार्पण और भूमिपूजन

Image
खरगोन:-  प्रदेश के कृषि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को कसरावद और भीकनगॉव जनपद के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण पर रहें। यहॉ उन्होने अनेक विकास कार्याे का भूमिपूजन और लोकार्पण कर लाखों रूपये की सौगाते दी। रोड़ियॉ के ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन के लिए बीता एक वर्ष बड़ा ही चुनौतिपूर्ण रहा। इसके बावजुद प्रदेश की जनता का विकास करना प्राथमिकता रही। इस एक वर्ष में किसानों के 2 लाख रूपये तक कर्जमाफ किए। अभी हाल ही में कर्जमाफी का द्वितीय चरण प्रारभ हुआ है। इसमें भी बचे हुए किसानांें का का कर्ज माफ किया जाएगा। कृषि मंत्री यादव ने किसानों से कहा कि किसी कारण से प्रथम चरण में यदि फार्म नहीं भर पाए तो द्वितीय चरण में 30 जनवरी तक का अवसर है। इसके अलावा जिन किसानों ने दावा आपत्ति प्रस्तुत की थी। उनका भी निराकरण आवश्यक रूप से कर दिया गया है। यदि वे पात्रता रखते है तो कर्ज से मुक्त किया जाएगा। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आरएस सिसोदिया, भीकनगॉव एस

डिप्टी कलेक्टर ने किया गांव का औचक निरीक्षण

Image
खरगोन:-  सेगांव तहसील के ग्राम पंचायत देवली की किराडिया फाल्या की प्राथमिक विद्यालय में एक अनोखा मामला डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान ने पकड़ा। प्रभारी तहसीलदार चौहान ने गांव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति रामेश्वर रावत की है, लेकिन उनके स्थान पर एक 8वीं फेल युवक दयालसिंह किराड़े बच्चों को पढ़ा रहा है। डिप्टी कलेक्टर चौहान ने इस बात की पुष्टि के लिए ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षक रामेश्वर रावत कई दिनों से स्कूल नहीं आएं है। जब दयालसिंह से पूछा गया तो बताया कि उन्हें शिक्षक रावत द्वारा मासिक 4 हजार रूपए दिए जाते है और में यहां आकर बच्चों को पढ़ाता हूं। डिप्टी कलेक्टर चौहान ने बताया कि इस प्राथमिक शाला में रामेश्वर रावत और झबरसिंह चौहान शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। मौके से दोनों ही गायब थे। जब रजिस्टर देखा गया, तो रजिस्टर में भी पिछले 5 दिनों से हस्ताक्षर नहीं पाए गए।

खरगोन - बुथों पर पिलाई दवा, अब घर-घर पहुचेंगा अमला

Image
खरगोन:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए पल्स पोलियो बुथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। जिला चिकित्सालय स्थित बुथ पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी एवं कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि रविवार को जिले के 1605 बुथों पर पोलियो की दवाई पिलाई गई। शाम 4 बजे बुथों पर 70 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई गई। वहीं छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का अमलाघर-घर पहुंचकर दवाई पिलाएगा। डॉ. भट्ट ने कहा कि इसके लिए 448 ट्रांजिट टीमें तथा 56 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, जो निरंतर अपना कार्य कर रही है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे।   रोटरी क्लब के बुथ पर भी विधायक ने पिलाई दवा   रविवार को पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन गायत्री मंदिर तिराहे पर रोटरी क्लब द्वारा पल्स पोलियो के लिए बुथ बनाया गया था। यहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद दवाई पिलाई गई। इस बुथ पर क्षेत्रीय विधायक  रवि जोशी भी पहुंचे और उन्हों

बलाई समाज के परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने दिया परिचय

  खरगोन:- युवक-युवतियां शिक्षित होकर जीवन साथी बनने के साथ-साथ रोजगार से जुडे़। अगर नौकरी नहीं कर पाते हो, तो अपना स्वयं का व्यवसाय करें। शासन द्वारा कई योजनाओं को ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण लेकर कोई भी व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। यह बात क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने रविवार को नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित बलाई समाज युवक-युवती के परिचय सम्मेलन में कहीं। परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रकाश अटोदे एवं विनोद अड़तिया, विजय कोचले, जेपी गोखले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वह आभार के बी मंसारे ने किया।

रोजगार की जानकारी के लिए “जॉब इन एमपी” पोर्टल

खरगोन:- प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए तथा रिक्त पदों पर भरे जाने वाले आवेदनों की सुविधा के लिए एमएसएमई jobsinmp.mpmsme.gov.in विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयां कर सके। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिए यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है।

संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण

Image
खरगोन:- कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक देवधर दरवई ने जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।

अनुमति किसी को नहीं, आयोजन होने पर होगी वीडियोग्राफी, शांति समिति की बैठक संपन्न

  खरगोन:-   स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर डाड ने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है, जो 23 जनवरी तक लागू रहेगी। इस बीच किसी भी रैली या सभा के लिए किसी को भी सीएए के समर्थन में न विरोध में अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। भारत सुरक्षा मंच द्वारा सीएए को लेकर प्रस्तावित जन जागरण के आयोजन को लेकर भी किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है और नहीं दी जाएगी। कलेक्टर डाड ने पिछले कई दिनों से शहर की शांति, अमन-चैन व सद्भाव को दोहराते हुए कहा कि शांति बनी रहनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में धैर्य की परम आवश्यकता है। खरगोन आपका अपना है। आपस में भाईचारा न टूटने पाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  डीएस रणदा, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, रक्षित निरीक्षण रेखा रावत, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, सीसीबी रणजीत डंडरी, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन गौर, राजेंद्र राठौर, शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य मनमोहनसिंह चावला, सिराजुद्दीन शेख, मनोज रघुवंशी, नवनीत भंडारी, सुनील शर्मा, अजीजुद्दीन शेख, अलताफ आजाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।   अनुमति किसी को नहीं, आयोजन होने पर होगी वी

सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
खरगोन:- 11 से 25 जनवरी तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पखवाड़े के लिए तैयार किए गए सारथी रथ को मंगलवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारथी रथ संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा और जिला स्तर पर आयोजित महिला, पुरूष नसबंदी शिविर की जानकारी देना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डावर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों से परिवार एवं जिले को सुरक्षित करने के प्रयासों में सहयोग प्रदान करें।

तीन दिवसीय 7वीं राष्ट्रीय कायकिंग व कैनोईंग चेंपियन का हुआ समापन

Image
खरगोन:-  सहस्त्रधारा में आयोजित हुई तीन दिवसीय 7वीं राष्ट्रीय कायकिंग व कैनोईंग चेंपियनशीप प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने अपने संबोधन में कहा कि महेश्वर स्थित मां नर्मदा के आंचल में बनी सहस्त्राधारा को वॉटर स्पोर्ट्स की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। हमारे देश मे हर समय के लिए अवसर है यहां पहाड़िया है, तो रेगिस्तान भी सर्दी है और गर्मी भी। ऐसा ही हमारा महेश्वर भी जो विश्व में मुश्किल से है, वो यहां प्राकृतिक रूप में मौजूद है। कायकिंग और कैनोईंग प्रतियोगिता के लिए यह ट्रेक विश्वस्तरीय साबित हुआ है। इसे वॉटर स्पोर्ट्स के लिए विकसित कर युवाओं के लिए खेलों का अवसर ओर पर्यटन के लिए निखारा जाएगा। प्रतियोगिता का समापन सहस्त्रधारा पर ही संपन्न हुआ। महेश्वर की जनता का होगा आर्थिक विकास संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने सहस्त्राधारा को विकसित करने को लेकर कहा कि इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाता है। ऐसे प्रयास होंगे कि यहां ओलंपिक भी किया जा सके। इसके लिए सरकार पूरे प्रयास करेंगी। क्यों

जो जैसा रास्ता बनाएगा, उसे वैसी ही मंजिल मिलेगी - एडीजे सुभाष सोलंकी 

Image
खरगोन:-   शासकीय उमावि में विधिक साक्षरता शिविर रायबिड़पुरा में आयोजित किया गया। यह शिविर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, सामान्य कानून, वृक्षारोपण व मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे सुभाष सोलंकी ने कहा कि बच्चों को जिंदगी का रास्ता हमेशा बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता बनाएगा, उसे वैसी ही मंजिल मिलेगी। इसलिए हमेशा बच्चें जो भी रास्ता चुने, उसके बारे में पहले आराम से सोच ले, उसके बाद ही चयन करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण से आप अपने भविष्य के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित कर रहे है। इस अवसर पर एडीजे सोलंकी ने संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। शिविर के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। शिविर में विद्यालय प्राचार्य राजकुमार पांडे, छात्रावास अधीक्षक कैलाशसिंह सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना में 43 करोड़ से अधिक के ऋण माफी पत्र प्रदान किए

Image
कसरावद के 5805 से अधिक किसानों का कर्जा माफ  खरगोन:-   प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री  सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद की कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण और विपरीत परिस्थियों के बावजूद मप्र सरकार ने किसानों के हितों को सबसे पहले रखते हुए उनके फसल ऋण माफ करने के दिशा में कदम उठाया है। सरकार का यह एक वर्ष में सबसे उल्लेखनीय कार्य रहा है। सब जानते है मप्र किसानों का प्रदेश है, इसलिए ऋण माफी का दायरा भी बड़ा होगा। इसे दो चरणों में पूरा करने का भी निर्णय हुआ था, जो आज पूरा हो रहा है। किसी भी बैंक का ऋण हो सभी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किया गया। द्वितीय चरण में पीए किसानों के 1 हजार से 1 लाख तक और एनपीए किसानों के 1 हजार से 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए गए है। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री  यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत कसरावद के 5805 किसानों को ऋण माफी पत्र प्रदान किए।   शीघ्र विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएग

पीरानपीर एवं शीतला माता मेले कव्वाली का कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश संस्कृति डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ 

Image
  खरगोन:- नगर में एक ही पहाड़ी पर सद्भावना के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में शनिवार रात को महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ। प्रातः 5 बजे तक नागरिकों ने कव्वालों की जुगलबंदी से मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि 10 बजे टीम गुलफाम ने कव्वाली का आगाज किया, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाम गुलफाम एंड पार्टी ने सुनाएं। हसन नवाब एंड पार्टी ने भी दूसरे दौर में अपनी प्रसिद्ध कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। प्रातः 5.30 बजे तक कव्वाली का मुकाबला चलते रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौं ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा इस मेले को और बेहतर बनाया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि विभाग द्वारा जितना हो सके उतना बेहतर कर सकू। उन्होंने यहां आने पर सद्भावना की मिसाल देते हुए नागरिकों की एकता के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, नपा सीएमओ राकेश चौहान, नपा उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, परिहार मेला अधिकारी योगेंद्र गुप्ता, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

जय किसान फसल ऋण माफी योजना दूसरे चरण का आयोजन 31 दिसम्बर को सम्मेलन में शामिल होंगे कृषि मंत्री सचिन यादव

Image
  खरगोन :- जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण जिले में 31 दिसंबर से आयोजित होगा। इसके लिए कसरावद के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव शामिल होंगे और 5808 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर रविवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम नेहा शिवहरे, तहसीलदार विवेक सोनकर सहित कृषि विभाग का अमला उपस्थित रहा।