Posts

प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए आष्टा विधायक

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय। संविधान निर्माता, भारत रत्न, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान" को लेकर आज भोपाल में प्रदेश स्तरीय  कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ । आयोजित कार्यशाला में शामिल होने आष्टा विधायक  गोपालसिंह इंजीनियर भोपाल पहुचे ओर आयोजित एक दिवसीय  कार्यशाला में शामिल हुए ।  आयोजित उक्त कार्यशाला को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव  दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद , अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लाल सिंह आर्य एवं अजा मोर्चा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। एवं सभी वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

हर पल खुशी का अनुभव करने के लिए खुद को ध्यान से देखें- मंजू दीदी

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग अनुभूति केंद्र मोती बंगला, देवास द्वारा केंद्र पर तनाव से मुक्ति हेतु 5 दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 13 से 17 अप्रैल तक किया जा रहा है। 15 अप्रैल, मंगलवार बी.एन. पी सीआईएसएफ यूनिट में सीआईएसएफ कर्मियों के मध्य बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने खुशी हर पल विषय लेते हुए कहा कि हर पल खुशी का आधार आत्मिक प्रेम है।  आत्मा की शक्ति कमजोर होने से लोग अपनी खुशी जो आत्मा का निजी संस्कार है, वो बाहर धन-संपदा और साधनो में ढूंढते रहते हैं, लेकिन इन साधनो से प्राप्त सुख अल्पकालिक होने के कारण रिश्तों में बिखराव होने लगता है। जब एक परमात्मा से सम्बंध जोड़ लेंगे तो सुख का अनुभव कर सकेंगे। हर पल खुशी का अनुभव करने के लिए खुद को ध्यान से देखें और अपने गुणों को और कमजोरियों को अनालाईज करके चेक करें। अपनी क्वालिटी को और बेहतर बनाएं, उससे दूसरों को खुशियां दें और साथ ही अपनी कमजोरियों पर भी काम करें, सुनिश्चित करें कि मेरी कोई भी कमजोरी दूसरों को दुख न दे।  ऐसा करने से आ...

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सभी जूट जाएं- कलेक्टर सिंह

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------- कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग समीक्षा बैठक संपन्न ---------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 16 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं महिला बाल विकास विभाग की विभागीय योजना की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल, सहायक संचालक संजय भारद्वाज, सहायक संचालक लवनीत कोरी, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी जूट जाएं। उन्होंने कहा कि देवास जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए एक नवाचार "देव संवर्धन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।  इसके अंतर्गत ऐसे ग्राम जहां कुपोषण ज्यादा हे उन ग्रामों को चिन्हित करते हुए, वहां पर समस्त विभागों द्वारा समन्वय कर ग्राम का विकास किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल क्रियान्वय एवं पात्र नागरिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश परियोजना अधिक...

औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मेसर्स नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्‍दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास में मॉक एक्‍सरसाईज का आयोजन 17 अप्रैल को...

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ----------- विभिन्न रासायनिक/औद्योगिक खतरा परिदृश्यों पर की जायेगी एक्‍सरसाईज ------------ भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 16 अप्रैल 2025/ देवास में औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मेसर्स नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड इन्‍दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र मॉक एक्‍सरसाईज का आयोजन 17 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे से 1:30 बजे तक किया जायेगा। डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा देवास के नागरिकों को सूचित किया है कि यह मॉक अभ्‍यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्‍य से आयोजित किया जा रहा है। सभी नागरिक इस महत्‍वपूर्ण मॉक अभ्‍यास में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।  औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर मॉक एक्‍सरसाईज देवास सहित मध्‍य प्रदेश के 10 जिलों देवास, भोपाल, सीहोर, इंदौर, धार, जबलपुर, रायसेन, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और उज्जैन में विभिन्न रासायनिक/औद्योगिक खतरा परिदृश्यों पर औद्योगिक आपदा प्रबंधन पर किया जायेगा। मॉक एक्‍सरसाईज की तैयारियों के लिए सभी संबंधित विभागों अधिकारी बुधवार को  नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड   इन्‍दौर रोड औद्योगिक क्षेत्र म...

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 17 अप्रैल को...

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 16 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 17 अप्रैल को प्रात: 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति अमित सिंह ने सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का आग्रह किया है।

जिला स्तरीय रोलबॉल में लगाया विद्यार्थियों ने जीता कांस्य पदक

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास।  जिला स्तरीय रोलबॉल में चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने कांस्य पदक जीता। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छठवीं जिला स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें देवास जिले के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया।  चैतन्य टेक्नो स्कूल से (प्रियांशी जायसवाल, सिथिर पटेल, अवीश हिमांशु, भविष्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। बालकों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। चयनित बालक मंदसौर में अपना दमखम दिखाएंगे जो कि 26 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। विद्यालय के एजीएम आसीबाबू यदाला, बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मय डिकोंडा, डिन श्रीहरि रेड्डी व समस्त स्टाफ ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

पेंशनर्स की मांगों को लेकर उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन : पेंशनरों ने शिप्रा नदी में उतरकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। लगभग 25 वर्षों से लंबित चली आ रही पेंशनर एसोसिएशन की मांगों को सरकार द्वारा पूरी न करने से नाराज प्रदेश भर के पेंशनर्स ने धार्मिक नगरी उज्जैन में अनोखा प्रदर्शन किया। पेंशनरों ने मां शिप्रा के तट पर नदी में उतरकर विरोध जताया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।  प्रदर्शन में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन, विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन और समस्त पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने सामूहिक रूप से भाग लिया, जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, धार, झाबुआ, जबलपुर, मंदसौर, नीमच, आगर, उज्जैन, शाजापुर और ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश भर के पेंशनर्स शामिल हुए। पेंशनरों ने रामघाट पर प्रदर्शन किया और सरकार को पेंशनर्स की समस्याओं का निदान करने का निवेदन किया।  उन्होंने एक रैली निकाली और अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। पेंशनर संघ के मनोहर गिरी ने कहा कि सरकार प्रदेश भर में कई योजनाएं चला रही है, लेकिन पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने की बात आने पर आर्थिक कमी का बहाना बना लिया जाता है।  पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता देना, स्वास्थ्य बीमा का ला...

विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मी और संविदा कर्मचारी की समस्याओं का निराकरण समय सीमा व प्राथमिकता से किया जाए- विद्युत फेडरेशन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान के साथ म.प्र. विद्युत कंपनी कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री डी एस चंद्रावत के नेतृत्व में कर्मचारी समस्याओं को लेकर विस्तृत सारगर्भित बैठक कंपनी मुख्यालय इंदौर में संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधन की ओर से मुख्य महा प्रबंधक के साथ संजय मालवीय संयुक्त सचिव कार्मिक 1, तरुण उपाध्याय संयुक्त सचिव कार्मिक, कल्याण अधिकारी टीआर बडोंड विद्युत फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद पठान देवास, प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, प्रांतीय संगठन सचिव केके पुरोहित मंडलेश्वर, राजेंद्र सिंह चौहान जोनल सचिव धार, देवास जिलाध्यक्ष कैलाश वर्मा, रिजवान शेख आदि उपस्थित थे। बैठक में एजेंडा अनुसार सभी मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा कर निर्णय लिए गए।  जिसमें प्रमुख रूप से लंबित चिकित्सा देयक की स्वीकृति आगामी 15 दिवस में, चतुर्थ उच्च वेतनमान के लंबित प्रकरण आगामी 7 दिवस में, 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी को स्वत: ही एक काल्पनिक वेतन वृद्धि देने, आउटसोर्स कर्मचारियों क...

जिले के नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जल संरचनाओं की साफ-सफाई और गहरीकरण किया गया।

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------------ -अभियान में नये तालाब बनेंगे, पुराने तालाबों, बावड़ियों तथा कुँओं का किया जा रहा है जीर्णोद्धार --------------- -कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में सहभागिता कर जल का संचय करें ---------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 16 अप्रैल 2025/  प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा सवंर्धन अभियान” 30 मार्च से प्रारंभ किया है जो कि 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। देवास जिले में आगामी तीन माह तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत चलेगा। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।  कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि इस अभियान को सभी के सहयोग से जन आंदोलन के रूप में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा...

शराबबंदी के बाद उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक तो 20 के विरुद्ध की गई दंडात्मक कार्यवाही।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राजस्थान जाते समय उज्जैन के आगर रोड स्थित अहमदनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियो में उन्होंने शराब की दुकान के बाहर लगभग 1500 लोगों के होने का दावा करने के साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि नगरीय सीमा के समाप्त होते ही आखिर शराब की यह दुकान कैसे लगाई गई। धार्मिक नगरी में शराबबंदी लोगों के साथ छलावा है। इस प्रकार की शराबबंदी से तो लोगों को काफी परेशानी झेलने के साथ ही 80 की क्वार्टर 120 रुपए यानी 30 रुपए महंगी मिल रही है जो की सरकार की मिली भगत से हो रहा है।  जीतू पटवारी का यह वीडियो सोश्यल मीडिया पर वायरल होने के बाद भले ही कोई राजनीतिक हलचल न हुई हो लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस पर जरूर प्रभावी कार्यवाही की है आज शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शहर की चारों दिशाओं की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर बांड ओवर की कार्रवाई की गई। साथ ही थाना चिंतामण, थाना चिमनगंज थाना नागझिरी, थाना नानाखेडा की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और समझाइश दी।   कोई...

सफल एवं ऐतिहासिक स्वाभिमान यात्रा आयोजन 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती.....

Image
-स्वाभिमान यात्रा देवास 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती आभार धन्यवाद आपके प्यार और एकता को प्रणाम बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास भारत सागर न्यूज/देवास। साथियो आप सभी को जय भीम बाबा अमर रहे, भारत रत्न, संविधान निर्माता, अर्थशास्त्री, बोधिसत्व, डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती पर बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास  के तत्वाधान में निकाली गई भव्य विशाल स्वाभिमान यात्रा देवास में पधारकर इस स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाया आप सभी अम्बेडकर अनुआई, अम्बेडकरवादी सर्व समाजजन सर्व सामाजिक संघठन वरिष्ठ अतिथियों एवं आस पास ग्रामीण छेत्र से आये सभी  माता-बहने नारी-सक्ति  बुजुर्ग बच्चे एवं देवास वाशियो का बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम दिल धन्यवाद आभार प्रकट करती है। जिसमें देवास नाहर दरवाजा से शाम 4 बजे प्रारम्भ हुई स्वाभिमान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर बाबा साहब की प्रतिमा के पास हार फूल एवं आतिशबाजी के साथ समापन हुआ उसके बाद संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी को शांतिपूर्ण तरीके से भोजन करवाया गया साथियो वैसे तो स्वाभिमान यात्रा 9 वर्ष से डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ...

देवास की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी बॉथम से मिलने गए अभिभाषकों ने कहा देवास की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए।

Image
- कैला देवी चौराहे व विकास नगर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगवाए जाने की मांग की गई। भारत सागर न्यूज/देवास। अभिभाषक संघ देवास के पूर्व सहसचिव एडवोकेट विजय राठौर ने केला देवी चौराहे एवं विकास नगर चौराहे पर हो रहे एक्सीडेंट को लेकर चिंता जताई एवं ट्रैफिक सिग्नल लगवाने एवं ट्रैफिक जवान खड़े करने की मांग की गई।  पुस्तकालय सचिव एडवोकेट श्वेतांक राज शुक्ला ने कहा कि देवास में बदहाल ट्रैफिक को लेकर औचक निरीक्षण किया जावे एवं सर्विस रोड पर खड़े रहे वाहनों का चालान बनाया जाकर सर्विस रोड को अवैध अतिक्रमणों से मुक्त करवाया जावे।  एडवोकेट जय राय ने बताया कि देवास ट्रैफिक पुलिस अपने स्थान पर केवल खड़ी रहती है और लोग उनके सामने ही नियम उल्लंघन करते हैं बावजूद इसके कोई कार्यवाही किसी व्यक्ति पर नहीं की जाती जिससे देवास में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। एडिशनल एसपी ट्रैफिक बॉथम द्वारा अभिभाषकों की समस्त बातों पर विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से कैलादेवी चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने हेतु एक ट्रैफिक जवान की व्यवस्था करवाई तथा नगर पालिका निगम देवास को पत्र के माध्यम से सिग्नल लगाए जाने ह...

पुत्र व पुत्रवधू से परेशान बुजुर्ग दम्पत्ति पहुंची जनसुनवाई मे, कलेक्टर को दिया आवेदन, नही हो रही सुनवाई....

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  एक बुजुर्ग दम्पत्ति अपने पुत्र व पुत्र वधु से परेशान होकर मंगलवार को आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंची। जिले के ग्राम छोटा टिगरिया निवासी रामरतन पटेल व उनकी पत्नी सुगनबाई पटेल ने आरोप लगाया कि उनका पुत्र अनिल व पुत्रवधु चेतना उन्हें अकारण परेशान करते है और उनके हिस्से की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा भी कर लिया है।  बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते है एवं घर से भी बेदखल कर दिया। पीडित रातरतन ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र को साढे तीन बीघा जमीन दी थी।  पुत्रवधु के बहकावे मेंं आकर एक बीघा जमीन बेच दी। आए दिन लडाई झगडा करते है। विगत पांच वर्षो से अलग निवास कर रहे है।  जीवन यापन हेतु हमारी पांच बीघा जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उक्त मामले की शिकायत बावडिया थाने में भी की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।  बहू बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देती है और पुत्र उसका साथ देता है।  बुजुर्ग पति-पत्नी ने कहा कि हम दोनो असहाय जीवन यापन करने को मजबूर है। पुत्र और बहू के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पीडित बु...

आज मिलेगी लाडली बहनों को मुख्यमंत्री की सौगात।

Image
  ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश/संजय शर्मा। आज मिलेगी 1.27 लाडी बहनों को सौगात 23 वीं किस्त के रूप में मिलेगे 1250 रूपये 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग का 57 करोड़ की राशि एवं 56.68 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रूपये की राशि अवतरित करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव  

उज्जैन में शराब के लिए सड़कों पर शराबियों का मेला.....

Image
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी बोले- 80 का क्वार्टर 110 में बिक रहा -जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा।  मप्र के धार्मिक शहरों में भाजपा सरकार द्वारा की गई शराबबंदी को मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छलावा बताया है । उज्जैन के रास्ते राजस्थान प्रवास के दौरान उज्जैन नगर निगम सीमा के अहमद नगर में सड़कों पर लोगों का हुजूम देखकर पटवारी चौंक गए । उन्होंने वाहन रुकवाकर माजरा समझा तो पता चला कि सड़कों पर भीड़ का मेला शराबियों ने लगाया है ।  यहां शराब खरीदने के लिए डेढ़ से 2 हज़ार लोगों की भीड़ से सड़क पर पूरे समय जाम लग रहा है । मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को शराब के लिए सड़कों पर शराबियों के लग रहे मेले का वीडियो साझा करने की बात भी कही । पटवारी बोले कि मप्र के सीएम कैसा प्रदेश बनाना चाहते है, #जो दुकान यहाँ संचालित की जा रही है वो पिपलई गाँव की है, जो उज्जैन से लगभग 10 किमी दूर है । मगर वो दुकान नगर निगम सीमा के अहमद नगर में संचालित की जा रही है ।  मुनाफाखोरी या कमीशनखोरी यहाँ शराब खरीदने पहुंचे लोगो...

दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ ED ने केस दर्ज किया।

Image
  ब्रेकिंग न्यूज  भारत सागर न्यूज/दिल्ली/संजय शर्मा। दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया है जिसको लेकर आज कांग्रेस का एम पी के हर जिले में प्रदर्शन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।