सफल एवं ऐतिहासिक स्वाभिमान यात्रा आयोजन 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती.....
-स्वाभिमान यात्रा देवास 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती आभार धन्यवाद आपके प्यार और एकता को प्रणाम बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास
भारत सागर न्यूज/देवास। साथियो आप सभी को जय भीम बाबा अमर रहे, भारत रत्न, संविधान निर्माता, अर्थशास्त्री, बोधिसत्व, डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती पर बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास के तत्वाधान में निकाली गई भव्य विशाल स्वाभिमान यात्रा देवास में पधारकर इस स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक बनाया आप सभी अम्बेडकर अनुआई, अम्बेडकरवादी सर्व समाजजन सर्व सामाजिक संघठन वरिष्ठ अतिथियों एवं आस पास ग्रामीण छेत्र से आये सभी माता-बहने नारी-सक्ति बुजुर्ग बच्चे एवं देवास वाशियो का बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम दिल धन्यवाद आभार प्रकट करती है।
जिसमें देवास नाहर दरवाजा से शाम 4 बजे प्रारम्भ हुई स्वाभिमान यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर बाबा साहब की प्रतिमा के पास हार फूल एवं आतिशबाजी के साथ समापन हुआ उसके बाद संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी को शांतिपूर्ण तरीके से भोजन करवाया गया साथियो वैसे तो स्वाभिमान यात्रा 9 वर्ष से डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा निकलती थी लेकिन यहाँ सिर्फ एक संघटन तक सिमित रहती थी इसलिए आज से पहले 4 वर्ष पहले युवा समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्त्ता भीमघारू जी एवं उसके साथी मित्र देवास के मन में एक विचार आया की क्यों ना इस यात्रा को विशाल रूप दिया
जाये बाबा साहब के विचारों को जन जन हर घर हर समाज तक पहुंचाया जाये और 14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती उनका जन्मदिन सभी सर्व सामाजिक संघठन सर्व समाजजन एक साथ मिलजुल एक मंच पर मनाये जाये, और इस प्रकार इसको नाम मिला बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास के द्वारा स्वाभिमान यात्रा को ऐतिहासिक रूप मिला जिसमे बागी, घोड़ी, हाथी, उट, आदिवासी लोक नृत्य कला, नारी-सक्ति सस्त्र कला एवं अखाडा, डोल, तासे, बेंड, डी जे एवं बहुजन महापुरुषों के विचार चित्र बेन्नर पोस्टर, बाबा साहब के ऐतिहासिक चित्र भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनती है।
एवं जगह जगह पर स्टेज लगाकर सर्व समाज द्वारा स्वागत करना पुरे देवास में बेन्नर पोस्टर झंडे लगाना, देवास को दुल्हन की तरह सजाना प्रतिमा के पास जोरदार अतिशीबाजी करना एवं ग्रामीण छेत्र से रैली निकाल कर देवास स्वाभिमान यात्रा में सम्मिलित होना हर तरफ जय भीम जय भीम के गूंज को सुनना खुद को अम्बेडकरवादी होने पर गर्व महसूस करवाता है ये ताकत है बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम देवास की में पुनः आप सभी के प्यार और समर्पण का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हु!
Comments
Post a Comment