लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त कर की कार्रवाई

 



भारत सागर, देवास


लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसाँगर ने बताया कि आज 27 मार्च 2019 को वृत्त बागली एवं कन्नौद के पुंजापुरासतवास, निनासा तथा धंसाड ग्रामों के शंकास्पद चिन्हित स्थलों पर आबकारी विभाग एवं पुलिस थाना बागली के द्वारा संयुक्त रूप से उपलँभन कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें चार आरोपियों को मौके पर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया। आज की कार्रवाई मे 330 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई तथा लगभग 21000 लीटर महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया जप्तशुदा मदिरा तथा नष्ट किए गए लहान का बाजार मूल्य लगभग 1066500 रुपए है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर आबकारी उप निरीक्षक संदीप सिंह ,प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, पुलिस उप निरीक्षक भीम सिंह रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक विलियम खलको आबकारी आरक्षक राजेश जोशी ,अरविंद जीनवाल, अशोक सेन, सुनीता यादव तथा पुलिस आरक्षक आशीष ,धर्मेंद्र, मुकेश, बब्लू एवं नगर सैनिकों अनिल चौहान ,किशोर सिसोदिया तथा नीरज यादव का विशेष योगदान रहा अवैध मदिरा के विरुद्ध जिले में आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय