अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

सामाजिक न्याय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला



उज्जैन, प्रियंक:


मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को वीडियो फुटेज और चोरों के फोटो उपल ध कराने के बाद भी आज तक एक भी मामले में पुलिस ने किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया है। चौथी बार हुई चोरी की वारदात के बाद मंदिर के पुजारी ने देवासगेट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मायापति हनुमान मंदिर के पुजारी गणेश राय निवासी ओंकार जीनिंग फै ट्री ने बताया कि रात 11 बजे मंदिर बंद कर घर लौटे थे और सुबह 5 बजे रोजाना की तरह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट सहित गर्भगृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। गर्भगृह में रखी दानपेटी तोड़कर उसके अंदर से चिल्लर व नोट भी नहीं थे। गणेश राय मंदिर के पीछे स्थित कमरे की तरफ गये जहां का दरवाजा भी टूटा था और कमरे में रखे चांदी के बर्तन भी नहीं थे। चोरों ने मंदिर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे व कमरे में रखा डीवीआर भी चोरी कर लिया। पुजारी के अनुसार मंदिर में एक वर्ष के अंदर यह चौथी बार चोरी की वारदात हुई है।इसके पूर्व भी अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर दानपेटी से रुपये चोरी कर लिये थे जिसकी रिपोर्ट देवासगेट थाने में दर्ज कराने के साथ ही पुलिस को कैमरे के सीसीटीवी फुटेज और फोटो उपल ध कराये थे। गर्भगृह में रखी मंदिर की दानपेटी जनवरी माह में खोली गई थी और उसके बाद हनुमान जयंती पर खोलना थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से मंदिर बंद था और दानपेटी भी नहीं खोली गई। 15 हजार रुपये से अधिक की चढ़ौत्री होगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय