क्षिप्रा नदी के किनारे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई !

  • महिदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्षिप्रा नदी किनारे कच्ची शराब 
  • रसूलपुरा में अवैध कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस पंहची 
  • एसडीओपी आरके राय व थाना प्रभारी दिनेश भोजक की टीम की कार्यवाही 
  • शिप्रा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में बनाई जा रही थी कच्ची शराब 
  • शराब माफियाओं के 30 से 40 डिब्बे और ड्रम बरामद किए गए 



नागु वर्मा,  उज्जैन

उज्जैन । महिदपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई रसूलपुरा में अवैध कच्ची शराब की सूचना को लेकर एसडीओपी आरके राय व थाना प्रभारी दिनेश भोजक की टीम ने दल बल के साथ रसूलपुरा के सुमेर सिंह सोंधिया के घर दबिश दी । पुलिस के अनुसार क्षिप्रा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही थी जिसको पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया है। वहीं शराब माफियाओं के 30 से 40 डिब्बे और ड्रम बरामद किए गए । क्षिप्रा नदी के किनारे दी गई दबिश में कच्ची शराब लगभग 1000 लीटर बताई जा रही है। इसके चलते थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया था जिसमें टीम के द्वारा घेराबंदी कर कच्ची शराब जप्त की गई। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय