उज्जैन के महिदपुर में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान



नागू वर्मा की रिपोर्ट, उज्जैन

उज्जैन के महिदपुर में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ जिसमें प्रशासन के निर्देशों में टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। टीकाकरण के दौरान सिविल अस्पताल के डॉ. नितिन आचार्य और डॉ. मनीष उथरा के मार्ग दर्शन में टीके लगाये गये। सबसे पहले टीका ऋषभ दावरे को लगाया और दूसरा  टीका रावल  को लगाया गया। टीका लगने के बाद किसी भी व्यक्ति को टीके से किसी भी प्रकार के साइड इफैक्ट की शिकायत नही हुई। टीकाकरण से पहले स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन दिखाया गया। वहीं यसवंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगाया गये कैम्प में पहले 100 लोगों की सूची बनाई गई थी। 

इस दौरान तहसीलदार विनोद शर्मा और एसडीएम कैलाश ठाकुर उपस्थित रहे। टीकाकरण कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में अनुभवी डॉक्टरों की टीम की निगरानी में हुआ। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया