कोरोना कर्फ्यू के पालन करवाने हेतु आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में कमिश्नर एव कलेक्टर पहुँचे

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज के संबंध मे कमिश्नर एवं कलेक्टर ने ग्रामीण अमले को दिए दिशा-निर्देश




मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की आष्टा जनपद पंचायत सहित मेहतवाड़ा, मैना, खड़ीहाट, खामखेड़ा जत्रा की ग्राम पंचायत में टोटल 13 सेक्टर के माध्यम से 134 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों को भोपाल संभागायुक्त कविन्द्र कियावत एवं कलेक्टर अजय गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

    संभागायुक्त  कियावात एवं कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर मरीजो को तुरंत जांच के लिये स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जाये। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर मरीज की रिर्पोट के आधार पर चिकित्सकों द्वारा कोविड केयर सेंटर में भर्ती करने या कोरेन्टाइन सेंटर में रखने अथवा होम आइसोलेशन में उपचार का निर्णण लिया जायेगा। चिकित्सकों के निर्देश के उपरान्त मरीज होम आइसोलेट किया जाता है तो उन्होंने आवश्यक दवाओं की किट प्रदान करने के साथ ही उसके स्वास्थ्य की सतत मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाये कि इलाज से बेहतर उपाय है बचाव। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की।

ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए

उन्होंने ग्रामवासियों को कोविड के संक्रमण और उसके बचाव के लिये जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि सावधानी बचाव का बेहतर उपाय है। लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकने, बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया जाए।

सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरंत दिखाएं

उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी तथा बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वाथ्य केन्द्र, आशा, एएनएम को दिखाने के लिये कहा जाए ताकि कोरोना की समय पर जांच की जा सके और इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा की ग्रामवासियों को यह बताया जाए वे सामान्य सर्दी, खांसी मानकर घर पर ही खुद इलाज न करें, ऐसा करना घातक हो सकता है।

माइक्रो कन्टेनमेंट बनाया जाए

उन्होंने कहा कि गांव में किसी व्यक्ति की पॉजिटिव रिर्पोट आती है तो उसके घर को माइक्रो कन्टेंमेंट बनाया जाये। मइको कन्टेंन्मेंट बनाने के बाद नियमित मॉनीटरिंग भी की जाये ताकि उस घर के व्यक्ति बाहर न निकले। साथ ही उनके लिये दवाऐं एवं जांच का भी पर्याप्त इंतजाम हो।

कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने बताया कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग एवं व्यायाम सहायक होते हैं। सभी लोगों को नियमित योग या व्यायामक करने के लिये जागरूक किया जाये। साथ ही खाने में पौष्टिक आहार लेने के लिये कहा जाए। 

    इस दौरान आष्टा एसडीएम विजय कुमार मण्डलोई आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान जनपद पंचायत आष्टा सीईओ DN पटेल जावर टीआई मदन इवने नयाब तहसीलदार शेखर चौधरी सहित जनपद आष्टा एव राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय