प्रेस क्लब देवास ने मनाई अंबेडकर जी 132वीं जयंती !



देवास। संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष,देश के पहले कानून मंत्री रहे भीमराव आंबेडकर जी को आज भारत सहित पूरा विश्व जानता है। 14 अप्रैल को उनकी 132वीं जयंती मनाई गई। प्रेस क्लब देवास के सदस्यों व पत्रकार साथियों ने उज्जैन चौराहा पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने कहा कि हमे बाबा साहब के बताए गए पद चिन्हों पर चलकर देश को और आगे ले जाना है। इस अवसर पर प्रेस क्लब अतुल बागलीकर, सचिव चेतन राठौड़, सह सचिव शैलेंद्र अडावदिया, खूबचंद मनवानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश मालवीय, नितिन गुप्ता, सौरभ सचान, रघुनंदन समाधिया, ओमप्रकाश सेन सहित पत्रकार साथी उपस्थित थे।उक्त जानकारी सचिव चेतन राठौड़ ने दी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया