कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में सिंहस्थ-2028 के लिए स्वीकृत कार्यों एवं निर्माण कार्य विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित।

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
--------------
-नगर निगम के अधिकारी सिंहस्थ-2028 को देखते हुए अध्‍ययन कर कार्यो के प्रस्‍ताव बनाये - कलेक्टर ऋतुराज सिंह
-------------



भारत सागर न्यूज/देवास।
देवास, 17 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी सिंहस्थ-2028 के लिए जिले में हुए स्वीकृत कार्यों एवं निर्माण विभागों द्वारा जिले में किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पीडब्‍ल्‍यूडी, पीआईयू, आरईएस, नगर निगम, एनएचएआई, एमपीआरडीसी, डब्‍ल्‍यूआरडी, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
     


बैठक में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आगामी सिंहस्थ-2028 के लिए जिले में हुए स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंहस्थ-2028 को देखते हुए माताजी टेकरी पर किये जाने वाले कार्यो का प्रस्‍ताव बनाकर दें। नगर निगम के अधिकारी सिंहस्‍थ को देखते हुए अध्‍ययन कर अच्‍छा प्रस्‍ताव बनाये। देवास में मल्‍टीपल पार्किंग स्‍टेशन के लिए प्रस्‍ताव बनाये। कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि सिंहस्‍थ को देखते हुए कोई महत्‍वपूर्ण रोड हो, जिसकी आवश्‍यकता हो तो प्रस्‍ताव बनाकर शीघ्र भेजें।
     


कलेक्‍टर सिंह ने जिले में पीडब्‍ल्‍यूडी, पीआईयू, आरईएस, नगर निगम, एनएचएआई, एमपीआरडीसी और डब्‍ल्‍यूआरडी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर कार्य समय सीमा में गुणवत्‍तापूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्‍टर सिंह ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य संरचनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की और कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया