क्षिप्रा नदी में युवक डूबा गौताखोरो ने बचाया इन्दौर का रहने वाला है युवक....!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। आज दोपहर को क्षिप्रा नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया।जिसे तैराक दल के सदस्यो ने बचा लिया। इन्दौर के भवानी नगर में रहने वाला पवन कुशवाहा नामक युवक मान के कार्यक्रम शामिल होने भूखी माता मंदिर आया था।
इस दौरान दोपहर को वह क्षिप्रा नदी में नहाने गया। जहां गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया।घाट पर तैनात मां क्षिप्रा तैराक दल के गौताखोरो ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को डूबने से बचा कर बाहर निकाला और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
Comments
Post a Comment