विवाह समारोह में आए मेहमानों को भेंट किया भारतीय संविधान




भारत सागर न्यूज/देवास। डेरिस 50 फाइटर्स टीम के कार्यकर्ता रूपेश बामनिया (नागपचलाना) के घर पर अनोखी शादी देखने को मिली। जहाँ शादी में बर्तन देने की प्रथा की जगह भारतीय संविधान दिया गया। जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र टोंकखुर्द के ग्राम नागपचलना में शादी समारोह में पखवाडे के रूप में मनाई। 




डॉ.बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती व शादी समारोह में शामिल हुए प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान भेंट में दिया। विकास बामनिया की शादी बहुत ही ऐतिहासिक रही। शादी में अंबेडकर मूवमेंट व बहुजन संत महापुरुषों के ऊपर संगीत कलाकारों द्वारा गीत की प्रस्तुतियां दी गई। 



दूल्हे के पिता कैलाश पिता सेवाराम बामनिया ने बताया कि  कि बाबा साहब द्वारा लिखा भारतीय संविधान बहुत ही पवित्र ग्रंथ है। जिसमें प्रत्येक नागरिक के हक, अधिकार व सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है। मैं चाहता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति के घर पर संविधान होना चाहिए और संविधान की जानकारी होनी चाहिए। 




कार्यक्रम में डेरिस की टीम अतिथि के रूप में शामिल हुई। मुख्य वक्ता बबीता चौहान ने संविधान की जानकारी देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता पर अपने विचार दिए। विक्की मालवीय ने बताया कि बामनिया परिवार ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है और बामनिया परिवार के स्व. आकाश बामनिया हमारे बीच में नहीं रहे। 




उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी, लेकिन उनके करवा और उनके मिशन को हम कभी रुकने नहीं देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमंत मालवीय, प्रकाश सुनवानिया, विनोद चौहान, सुरेश अग्रवाल, देवेंद्र अटरिया, रघुवीर जी, देवेंद्र चौहान, सुशील शिंदे, कपिल सरपंच, अमन पांचाल अन्य साथी, बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!