नागदा में मॉक ड्रिल के दौरान चिह्नित ग्रीन कॉरिडोर पर आम जनता एवं वाहनों का आवागमन मॉक ड्रिल के दौरान पर रास्ता किया बंद।

-आम जनता होती रही परेशान मरीज के परिजनों से पुलिस और  उद्योग प्रबंधन की नोक झोंक

-मीडिया को कवरेज करने के लिए रखा गया दूर



भारत सागर न्यूज/नागदासंजय शर्मा। उज्जैन, प्रशासन एवं ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड केमिकल डिविजन के सहयोग से नागदा में स्टेट लेवल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया आयोजन के दौरान मीडिया को अंदर प्रवेश तक नहीं करने दिया गया मॉकड्रिल में एक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया था  




यह पथ केमिकल डिविजन फैक्टरी परिसर से होते हुए ,स्टेपल फाइबर डिविजन की फैक्ट्री, कॉलोनी से होते हुए, बिरला हाउस के गेट के सामने होते हुए,स्टाफ क्लब की रोड से जनसेवा हॉस्पिटल तक रहा,इस पथ पर  एक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
     



मॉक ड्रिल के दौरान यह ग्रीन कॉरिडोर रास्ता आम जनता के लिए बिल्कुल बंद कर दिया गया  मॉकड्रिल का ये ड्रामा कई देर तक चलता रहा और वहां से गुजरने वाले सभी लोगों को रोक दिया गया  उस दौरान वाहन और लोग रुके रहे जिसमें कई ऐसे लोग थे जो स्कूल से अपने बच्चों को लाने के लिए घंटों वहां खड़े रहे जिनमें से एक व्यक्ति तो ऐसा था 



जो अस्पताल में अपने परिजन को दिखाने जा रहा था उसे भी वहां से जाने नहीं दिया गया जिससे उस व्यक्ति की तीखी नोंकझोंक भी हो गई सामान्य मार्ग को बंद कर मॉकड्रिल के ड्रामे  आम जनता परेशान होती रही और जनता ने हंगामा खड़ा कर दिया 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!