थाना परिषद में रखे सकोरे पक्षियों को मिलेगा दाना पानी
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। गर्मी में पक्षियों के लिए पानी और दान की व्यवस्था करने के लिए थाना परिषद में सकोरे रखे गए यह पहल पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी जग्गा ने बताया पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके और उन्हें दाना पानी मिल सके इसलिए सकोरे रखे गए हैं।
Comments
Post a Comment