देवास में हरे जंगलों पर काली नजर: टोकखुर्द से अवैध लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश....!





भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले में पर्यावरण सुरक्षा को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से की जा रही लकड़ी कटाई का एक नया मामला सामने आया है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोककर की गई जांच में बहुत सधिक मात्रा में अवैध लकड़ी मिलने की पुष्टि हुई है। यह कार्रवाई नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर द्वारा रविवार को की गई।




अनिल सिंह ठाकुर ने टाटा कंपनी के पास एक वाहन को संदेह के आधार पर रोका और जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में लकड़ी लदी हुई पाई गई। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह लकड़ी प्रीमियर चौराहा स्थित जाकिर भाई की आरामशीन के लिए लाई जा रही थी, जिसे टोकखुर्द के जंगल से काटा गया है। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही ठाकुर ने तत्काल वन मंडल के एस.डी.ओ. संतोष शुक्ला को इसकी सूचना दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी, जिससे प्रशासनिक निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।





नेशनल यूनिटी ग्रुप ने इस पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने जाकिर भाई की आरामशीन में रखे गए लकड़ी के स्टॉक की जांच की भी मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां और कितनी मात्रा में अवैध लकड़ी एकत्र की गई है। संस्था ने वन विभाग से अपील की है कि देवास जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हो रही अवैध जंगल कटा पर तुरंत रोक लगाई जाए और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।




अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में लगातार हो रही हरे-भरे पेड़ों की कटाई से पर्यावरण असंतुलन उत्पन्न हो रहा है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि अभी सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में इसके दुष्परिणाम पूरे समाज को भुगतने पड़ेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !