सोयाबीन बीज में हुआ बड़ा घोटाला:




भारत सागर न्यूज/उज्जैन।  कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को किसानों की शिकायतों के आधार पर निजी सोयाबीन बीज विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान बड़ी अनियमितता उजागर हुई।




जाँच के दौरान "कुबेर सीड एंड बायोटेक" फर्म के बीज विक्रेता नीतेश सिंह राजपूत के पास से 140 बैग सोयाबीन के बीज पाए गए, जिन्हें बिना वैध लाइसेंस के एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा था। 

यह भी पढ़े - मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर देवास में प्रोफेशनल मीट का आयोजन ....!

सबसे गंभीर बात यह रही कि बीज विक्रय से संबंधित कोई दस्तावेज़ या रजिस्टर भी विक्रेता द्वारा मेंटेन नहीं किया गया था।




कृषि विभाग द्वारा मौके पर सभी अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की अनदेखी करने वाले और अवैध रूप से बीज विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।



उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे बीज खरीदते समय विक्रेता से लाइसेंस और बीज प्रमाणिकता से जुड़ी जानकारी अवश्य लें तथा किसी भी तरह की अनियमितता की तत्काल सूचना प्रशासन को दें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार