आधी रात को हॉस्टल में हुई दहशत, जब छात्रा पर टूटा मौत का साया — पर आखिर कौन था वह नकाबपोश?





भारत सागर न्यूज/देवास।  बांगर स्थित अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक ने चोरी और दुष्कर्म की नीयत से छात्रा के कमरे में घुसकर न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मात्र तीन दिन की सतत और गहन जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।




18 जून की रात करीब 1 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत की ओर से तालाब के पास से सीढ़ी उठाई और अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल की छत पर चढ़ गया। ऊपरी तल के संकरे रास्ते से वह पीछे की ओर बने बाथरूम के रास्ते छात्रा के कमरे में दाखिल हुआ। 





आरोपी ने छात्रा को सोते हुए देखा और उस पर चाकू की नोंक पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब छात्रा ने विरोध किया और भागने का प्रयास किया, तो उसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।




घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्देशन में, थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।




पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और 42 से अधिक संदिग्धों से गहन पूछताछ की। तीन दिन की सतत जांच के बाद आरोपी की पहचान संजय उर्फ संजू पिता सिद्धू परमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बांगर के रूप में हुई, जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।





प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में अमलतास अस्पताल में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के दौरान मजदूरी कर चुका था, जिससे उसे भवन की भौगोलिक स्थिति, प्रवेश मार्ग और सीसीटीवी कैमरों की जानकारी थी। उसने कबूल किया कि वह चोरी की नीयत से हॉस्टल में घुसा था, लेकिन छात्रा को अकेला और सोते हुए देखकर उसकी नियत बदल गई और उसने वारदात को अंजाम दिया।





इस संबंध में थाना बैंक नोट प्रेस में धारा 109(1), 331(7), 74, 75(1), 75(2), 115(2), 351(3) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी बीएनपी अमित सोलंकी, उनि तरुण कुमार बोडके, राहुल परमार, गोपाल चौधरी, सउनि कमल सिंह ठाकुर, राजेश नायला, अजय शर्मा, निलेश राणा, हितेन्द्र चंद्रवंशी, प्रआर हिमांशु, कुलदीप सिंह, रवि पटेल, रघुनंदन, भारत, आर दीपेन्द्र, संदीप यादव, प्रआर (चालक) रशीद खान तथा सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान और शिव प्रताप सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....