वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम के साथ योग, और मानवता की सेवा में रक्तदान !
भारत सागर न्यूज/खाचरौद(संजय शर्मा)। शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लीला बामनिया ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन को संतुलित और स्वस्थ रखने का एक वैज्ञानिक तरीका है।
योग अभ्यास सत्र का संयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अतुल सूर्यवंशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास कर योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों का अनुभव किया।
योग सत्र के उपरांत महाविद्यालय की रेडक्रॉस इकाई एवं सिंदूर रक्तदान सेवा समिति खाचरोद के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में माननीय विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित सेठी, नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन एवं रतलाम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल टीम द्वारा कुल 38 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। महाविद्यालय के रेडक्रॉस संयोजक डॉ. मनीष मौर्य, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.एल. पांडे, डॉ. एम.एस. निगवाल एवं अनेक छात्रों ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर रक्त मित्र राहुल चौधरी का भी विशेष सहयोग रहा।
इस संपूर्ण आयोजन ने न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा भी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी का आभार प्रकट किया गया।
Comments
Post a Comment