आईटीआई कन्नौद में युवा संगम आयोजित, 146 युवाओं का प्राथमिक चयन।
भारत सागर न्यूज/ कन्नौद । देवास जिले में युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के अवसर एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईटीआई कन्नौद में युवा संगम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 10 निजी संस्थाओं ने भाग लिया और कुल 315 पंजीकृत आवेदकों में से 146 का प्राथमिक चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय विभागों की ओर से युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार तथा कैरियर काउंसलिंग से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और कई युवाओं की आभा आईडी बनाई गई।
इस आयोजन में प्राचार्य आईटीआई कन्नौद धर्मेन्द्र उईके के साथ-साथ अतुली शर्मा, श्रीमती रीना भगोरे, लोकेश मीणा, श्रीमती बुलबुल, एस.यू. कुरैशी, राजेश राठौर सहित उद्योग विभाग, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का एक मजबूत अवसर मिला है।
Comments
Post a Comment