देवास-इंदौर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ भड़की किसान यूनियन, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन...

भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी ने जमीन अधिग्रहण पर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन






भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी द्वारा इंदौर कलेक्टर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों की जमीन अधिग्रहण के संबंध में उचित मुआवजा देने की माँग की गई है। ज्ञापन मुख्यमंत्री मोहन यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम संबोधित किया गया। किसान संगठन ने मांग की है कि किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बाजार मूल्य के बराबर दिया जाए। साथ ही, 





ज्ञापन में छह सूत्रीय माँगें भी रखी गईं, जिनमें भूतपूर्व कृषकों के पुनर्वास, रोजग़ार के अवसर और अधिग्रहण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात प्रमुख रही। ज्ञापन में कहा गया कि इंदौर को महानगर बनाने की योजना के तहत देवास जिले की भूमि का अधिग्रहण तेजी से किया जा रहा है। 





यह भूमि औद्योगिक विकास के लिए उपयोग में लाई जा रही है, जिससे देवास और इंदौर के कई किसान भुमिहीन हो रहे हैं। इससे किसानों को भविष्य में महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में, महानगरीय क्षेत्र के हिसाब से मुआवजे की माँग पूरी तरह से उचित है। 



इस अभियान को गुरुदेव कालीचरण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी के निर्देशन में यह कार्य किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश अध्यक्ष सपना भरोसिया, इंदौर जिला अध्यक्ष रेनू कोतवाल, देवास जिला अध्यक्ष चेतन जैन, सोनकच्छ के अध्यक्ष राजकुवँर चौहान, 






उपाध्यक्ष विजय चौधरी (नगौरा), उज्ज्वला व्यास (जिला कोषाध्यक्ष), सह-अध्यक्ष संगीता लोधी, माधुरी जाधव, तहसील अध्यक्ष वंदना भरोसिया, इंदौर जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेव, इंदौर वार्ड अध्यक्ष ममता बंसल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!