देवास-भोपाल हाईवे पर कार टक्कर से शुरू हुआ विवाद, दो पक्षों में खूनी झड़प।




भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। इंदौर -भोपाल हाईवे स्थित बड़ोद गांव के पास मंगलवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच  दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद उस समय शुरू हुआ जब एक पक्ष के युवक अपनी कार से दूसरी कार में टक्कर मार बैठे। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी बढ़ती गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि एक पक्ष देवास के समीपस्थ ग्राम निनोरा निवासी है जबकि दूसरा पक्ष नजदीकी गांव बड़ोद से जुड़ा हुआ है। निनोरा गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे, तभी बड़ोद के कुछ युवकों ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण के विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते मारपीट हो गई और लाठी-डंडों से हमला किया गया।



वहीं दूसरे पक्ष के बड़ोद निवासी युवक ने भी पुलिस को बताया कि कार की टक्कर के बाद जब उन्होंने आपत्ति जताई तो सामने वालों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।



फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस की तत्परता  से हालात नियंत्रण में आ गए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!