मप्र वक्फ बोर्ड ने बढ़ाया पारदर्शिता की ओर कदम, सेंट्रल बैंक खोलेगा सभी कमेटियों के खाते।

मप्र वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला: सभी वक्फ कमेटियों के बैंक खाते होंगे अनिवार्य। 


भारत सग्गर न्यूज/भोपाल। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के निर्देशन में यह तय किया गया है कि राज्य की सभी 15,008 वक्फ कमेटियों के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खोले जाएंगे। 














इस निर्णय के बाद वक्फ से संबंधित समस्त आर्थिक लेनदेन अब केवल बैंक खातों के माध्यम से होंगे, जिससे वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रदेश में लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियाँ पंजीकृत हैं, जिनके प्रबंधन का कार्य अलग-अलग स्थानीय वक्फ कमेटियों द्वारा किया जाता है। 

अब तक अधिकांश कमेटियाँ नकद लेनदेन के माध्यम से काम कर रही थीं, जिससे आर्थिक गड़बड़ियों और पारदर्शिता के अभाव की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। वक्फ बोर्ड द्वारा की गई गहन समीक्षा में यह तथ्य उजागर हुआ कि बिना बैंक खाता संचालन के किए जा रहे लेनदेन से न केवल अपारदर्शिता बढ़ रही थी, बल्कि बोर्ड को राजस्व की हानि भी हो रही थी।



बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ज़ोनल हेड और वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कीं। मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से यह प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

इसके परिणामस्वरूप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने इतिहास में पहली बार एक आधिकारिक सर्कुलर जारी करते हुए सभी शाखाओं को निर्देशित किया है कि वे वैधानिक वक्फ कमेटियों के बैंक खाते प्राथमिकता से खोलें।इस फैसले के तहत वे सभी कमेटियां जो तकनीकी या प्रक्रियागत कारणों से अब तक खाता नहीं खुलवा सकीं थीं, 

यह भी पढ़े : निजी स्कूलों की मनमानी से त्रस्त पालक, शिक्षा सामग्री की लूट पर उठी आवाज....!

अब सीधे अपने जिले की सेंट्रल बैंक शाखा में जाकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर खाता खोल सकेंगी। वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट किया है,

कि खाता खुलने के बाद सभी आर्थिक गतिविधियाँ केवल उसी खाते के माध्यम से संचालित होंगी। इससे न केवल धन का दुरुपयोग रोका जा सकेगा, 

बल्कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग भी समाज के हित में पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित हो सकेगा। यह निर्णय वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा और प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार