फसल बीमा से जुड़ें: कृषकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ, कृषकों को 31 जुलाई तक आवेदन करने की अपील।





भारत सागर न्यूज/देवास। 15 जुलाई 2025: देवास जिले में खरीफ मौसम 2025 के दौरान फसलों का बीमा 1 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। उप संचालक कृषि  गोपेश पाठक ने जिले के सभी ऋणी और अऋणी किसान भाइयों से अपील की है कि वे 31 जुलाई 2025 से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएं। 





पाठक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में फसल बीमा सप्ताह आयोजित किए जा रहे हैं। सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधियों और कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। 





इन पाठशालाओं में कृषकों को फसल बीमा करवाने और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है। खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषकों द्वारा दी जाने वाली प्रीमियम राशि निम्नलिखित है:
- सोयाबीन: 900 रुपये प्रति हेक्टेयर
- मक्का: 590 रुपये प्रति हेक्टेयर
- कपास: 2757.50 रुपये प्रति हेक्टेयर
उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा करवाने के इच्छुक अऋणी कृषक अपनी निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल या जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करके योजना से जुड़ सकते हैं। 





 आवश्यक दस्तावेजों में बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही/पावती और बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मालिक द्वारा दिया गया शपथ पत्र अनिवार्य है। किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे निर्धारित अवधि से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा कर फसल बीमा के लाभ उठाएं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!