देवास आबकारी टीम की एक ओर बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार और बाइक से ले जाई जा रही थी देशी शराब, एक गिरफ्तार!
भारत सागर न्यूज/देवास, देवास में आबकारी टीम की दोहरी सफलता, तस्करी की कोशिश को किया नाकाम । 4 जुलाई 2025 – कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 2 और 3 जुलाई की मध्यरात्रि में आबकारी वृत्त सोनकच्छ और देवास ब में दो बड़ी कार्रवाइयाँ की गईं।
मुखबिर की सूचना पर सोनकच्छ से देवगढ़ रोड पर ग्राम जलेरिया के पास एक स्विफ्ट कार (एमपी 09 सीए 3122) को रोका गया। कार चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, लेकिन कार की तलाशी लेने पर उसमें से देशी मदिरा प्लेन की 08 पेटियाँ बरामद हुईं। वहीं दूसरी कार्रवाई में, आबकारी वृत्त देवास ब के तहत रात्रि गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल (एमपी 41 एनजे 6935) पर 06 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
दोनों मामलों में फरार कार चालक और गिरफ्तार मोटरसाइकिल चालक आकाश जायसवाल के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत
यह भी पढ़े - देवास में अवैध मदिरा पर बड़ा एक्शन, दो गिरफ्तार!
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जब्त की गई मदिरा और वाहनों की कुल बाजार कीमत लगभग ₹3,52,000 आंकी गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष, अरविंद जिनवाल, सैनिक किशोर सिसोदिया और अनिल चोहान शामिल रहे।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।
Comments
Post a Comment