सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात, पुलिस जांच में जुटी हाटपीपल्या की टीचर्स कॉलोनी में नकाबपोश चोरों का धावा, 8 लाख का माल पार...



भारत सागर न्यूज, हाटपीपल्या। वार्ड क्रमांक 12 स्थित टीचर्स कॉलोनी में बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान में घुसकर नकदी और आभूषण चोरी कर लिए। घटना रात करीब 2:30 बजे की है, जो मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फरियादी अमित नागर ने पुलिस को बताया कि बदमाश जाली तोड़कर भीतर घुसे और पूजा कक्ष में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित करीब 8 लाख रुपये का सामान ले गए। सुबह घटना का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और देवास से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी जांच के लिए बुलाया।



बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आसपास के अन्य घरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। घटना स्थल के पास की स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद थी, जिसकी शिकायत कई बार नगर परिषद में की गई, लेकिन सुधार नहीं हुआ।

वारदात के बाद नगर में चर्चा रही कि ऑपरेशन त्रिनेत्रम और नगर परिषद द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बावजूद बदमाश बेखौफ हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कॉलोनी में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!