राज्य स्तरीय दल ने देवास में मूंग उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, अमानक मूंग पर सर्वेयर कार्यमुक्त
भारत सागर न्यूज, देवास। राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने देवास जिले में वर्ष 2025-26 के मूंग उपार्जन सत्र के अंतर्गत संचालित उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दल में उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता एवं सहायक संचालक कृषि अशोक कुमार (संचालनालय भोपाल) शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान सभी उपार्जन केंद्रों पर रैंडम रूप से बोरियों से मूंग के सैंपल लिए गए एवं उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में कुछ केंद्रों पर अमानक मूंग की खरीदी पाई गई, जिस पर राज्य स्तरीय टीम ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित समिति प्रबंधक, सर्वेयर और नोडल अधिकारियों को मूंग की गुणवत्ता FAQ (Fair Average Quality) के अनुसार अपग्रेड करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला उप संचालक कृषि गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े, कृषि विस्तार अधिकारी, वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, लॉजिस्टिक्स शाखा प्रबंधक एवं जिला विपणन संघ के गोदाम प्रभारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment