राज्य स्तरीय दल ने देवास में मूंग उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, अमानक मूंग पर सर्वेयर कार्यमुक्त






    

भारत सागर न्यूज, देवास।  राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने देवास जिले में वर्ष 2025-26 के मूंग उपार्जन सत्र के अंतर्गत संचालित उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दल में उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता एवं सहायक संचालक कृषि अशोक कुमार (संचालनालय भोपाल) शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान सभी उपार्जन केंद्रों पर रैंडम रूप से बोरियों से मूंग के सैंपल लिए गए एवं उनकी गुणवत्ता की जांच की गई। जांच में कुछ केंद्रों पर अमानक मूंग की खरीदी पाई गई, जिस पर राज्य स्तरीय टीम ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित समिति प्रबंधक, सर्वेयर और नोडल अधिकारियों को मूंग की गुणवत्ता FAQ (Fair Average Quality) के अनुसार अपग्रेड करने के निर्देश दिए।



उदयनगर समिति में मिली अनियमितता
सेवा सहकारी समिति, उदयनगर में निरीक्षण के दौरान सर्वेयर आशीष चौहान द्वारा अमानक स्तर की मूंग की खरीदी करते पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिन केंद्रों में अनियमितताएं देखी गईं, वहां पंचनामा बनाए गए और संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई।

किसानों को दी गई सलाह
निरीक्षण दल ने किसानों से अपील की कि वे अपने स्लॉट के निर्धारित दिनांक पर ही उपार्जन केंद्र पर पहुंचें और केवल मानक स्तर की मूंग लेकर आएं, ताकि उपार्जन प्रक्रिया सुचारु रूप से हो सके और समय की बचत हो।

निरीक्षण के दौरान जिला उप संचालक कृषि गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराड़े, कृषि विस्तार अधिकारी, वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, लॉजिस्टिक्स शाखा प्रबंधक एवं जिला विपणन संघ के गोदाम प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन