नगर में माँ पन्नाधाय की मूर्ति स्थापना हेतु नपा अध्यक्ष व सीएमओ को दिया ज्ञापन...




भारत सागर न्यूज/नागदा /संजय शर्मा । देव दल गुर्जर, गायरी, पाल, धनगर समाजजनो द्वारा नगर में त्याग की देवी माँ पन्नाधाय की मूति स्थापित करने के संबंध में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती संतोष ओ पी गेहलोत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।



ज्ञापन में बताया है कि राष्ट्र के निर्माण में बलि वेदी पर चढ़ने वाले वीरों की एक लंबी श्रृंखला रही है, इस श्रृंखला में कई नारियों ने भी अपना बलिदान दिया है, ऐसा ही एक उदाहरण माँ पन्नाधाय का है जिन्होने मेवाड कुल के वंशज कुंवर उदयसिंह की प्राण रक्षण हेतु अपने इकलौते पुत्र चंदन को बलिदान किया था। माँ पन्नाधाय वह वीरांगना थी, 



जिन्होने मातृत्व को राष्ट्रहित और धर्म की रक्षा के लिये अपने पुत्र चंदन का सर्वोच बलिदान दिया था। कुंवर उदयसिंह की हत्या की योजना बनाई गई तब त्याग की देवी माँ पन्नाधाय ने अपने पुत्र चंदन के बलि दे कर भावी महाराणा के जीवन की रक्षा की थी। उनका यह अद्वित्य त्याग इतिहास में अमर हो गया और आज भी यह संदेश देता है कि मातृत्व केवल अपने संतान तक सीमित नहीं बल्कि समाज, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा में भी सर्वोपरि है।



त्याग की देवी माँ पन्नाधाय का जीवन साहस, निष्ठा और कर्तव्य निष्ठा का प्रतिक है। उनकी स्मृति में प्रतिमा और स्मारक का निर्माण न केवल उनके त्याग का सम्मान होगा। जब की आने वाली पीढ़ियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग और देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर करेगा। 




उनके सम्मान में नारी सशक्तिकरण व मातृ भूमि के लिये बलिदान देने हेतु आदर्श रूप में माता पन्नाधाय की मूर्ति जो सभी नगरवासीयों के लिये प्रेरणा स्तंभ के रूप में नगर में स्थापित किये जाने की मांग समाजजनो द्वारा की गई है। 




इसके लिये निवेदन है कि मूर्ति स्थापना हेतु उपस्थित स्थान चिन्हित करे व इस दिशा में जल्द से जल्द निर्णय लेकर त्याग की देवी मॉ पन्नाधाय की मूर्ति स्थापना के शुभ कार्य को पूर्ण किया जावे। 




इस कार्य में समाज एवं समग्र हिंदु समाज द्वारा भी नपा प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर देव दल गुर्जर, गायरी, पाल, धनगर समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!