नगर परिषद करनावद में शौचालय योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत
भारत सागर न्यूज, देवास। नगर परिषद करनावद में शासकीय शौचालय निर्माण योजना में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद भेरूलाल पाटीदार ने कलेक्टर को शिकायत सौंपते हुए जनप्रतिनिधियों, पार्षद प्रतिनिधियों और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने योजना के तहत गरीबों के खातों में भेजी जानी वाली राशि को अपने व अपने परिवारजनों के खातों में ट्रांसफर कर योजना का दुरुपयोग किया।
पार्षद भेरूलाल के अनुसार, शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को न देकर, दिनेश गिरी, अनिल गोस्वामी, बाबूलाल देवकरण, कैलाश सहित अन्य पार्षदों और उनके परिवार के खातों में राशि स्थानांतरित की गई। इन राशियों का गलत उपयोग कर गरीबों को योजनाओं से वंचित कर दिया गया।
पूर्व सीएमओ ने झाड़ा पल्ला, पार्षद बोले—भुगतान मेरे कार्यकाल का ही है
पार्षद भेरूलाल ने बताया कि इस मामले की शिकायत पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया कि मामला उनके कार्यकाल से पहले का है। जबकि भेरूलाल का दावा है कि जिन रसीदों पर भुगतान हुआ, वे उनके पार्षद बनने के बाद के हैं।
Comments
Post a Comment