नगर परिषद करनावद में शौचालय योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत



 


अन्य पार्षदों, प्रतिनिधियों व शिक्षकों पर शासकीय राशि के दुरुपयोग का आरोप

भारत सागर न्यूज, देवास। नगर परिषद करनावद में शासकीय शौचालय निर्माण योजना में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद भेरूलाल पाटीदार ने कलेक्टर को शिकायत सौंपते हुए जनप्रतिनिधियों, पार्षद प्रतिनिधियों और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने योजना के तहत गरीबों के खातों में भेजी जानी वाली राशि को अपने व अपने परिवारजनों के खातों में ट्रांसफर कर योजना का दुरुपयोग किया

पार्षद भेरूलाल के अनुसार, शौचालय निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को न देकर, दिनेश गिरी, अनिल गोस्वामी, बाबूलाल देवकरण, कैलाश सहित अन्य पार्षदों और उनके परिवार के खातों में राशि स्थानांतरित की गई। इन राशियों का गलत उपयोग कर गरीबों को योजनाओं से वंचित कर दिया गया।

स्थानीय नागरिकों ने भी जताई नाराज़गी
नगर के नागरिकों का कहना है कि उन्हें आवास योजना, पट्टे, शौचालय जैसी महत्वपूर्ण शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे असंतोष व्याप्त है। पार्षद भेरूलाल ने इस संबंध में लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।

पूर्व सीएमओ ने झाड़ा पल्ला, पार्षद बोले—भुगतान मेरे कार्यकाल का ही है




पार्षद भेरूलाल ने बताया कि इस मामले की शिकायत पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया कि मामला उनके कार्यकाल से पहले का है। जबकि भेरूलाल का दावा है कि जिन रसीदों पर भुगतान हुआ, वे उनके पार्षद बनने के बाद के हैं

जनप्रतिनिधियों को हटाने की मांग

पार्षद ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि दोषी जनप्रतिनिधियों को पद से हटाया जाए, ताकि जनता का शासन-प्रशासन पर विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस प्रकार की भ्रष्ट गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो इससे शासकीय योजनाओं की विश्वसनीयता प्रभावित होगी

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन