इटावा क्षेत्र में महिला ने शराब ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा, सड़क पर गिरी बोतलें, लूटने लगे लोग...
पति पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले के इटावा क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब एक महिला ने शराब की पेटी ले जा रहे एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पकड़ लिया और झूमाझटकी के दौरान शराब की बोतलें नीचे गिर गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद लोग लूटने लगे।
महिला का नाम अनीता परमार बताया गया है। अनीता ने आरोप लगाया कि शराब ले जा रहे इस व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि उसके पति पर आबकारी और पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने मौके से व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद उसे कोतवाली थाना ले जाया गया।
ठेकेदार द्वारा दबाव बनाने का आरोप
अनीता परमार ने बताया कि एक ठेकेदार द्वारा उनके परिवार पर डायरी से शराब बेचने का दबाव बनाया जा रहा था, और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके पति पर झूठा केस दर्ज कर दिया गया। महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब खुलेआम ले जाई जा रही है, तो पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने पति पर दर्ज झूठे प्रकरण को हटाने और शराब ले जा रहे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लोगों ने लूटी शराब की बोतलें
घटना के दौरान जब सड़क पर शराब की बोतलें गिरीं, तो राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बोतलें लूटना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Comments
Post a Comment