विजवाड़ वेयरहाउस चोरी का कांटाफोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार...

 



भारत सागर न्यूज, देवास, 7 अगस्त। थाना कांटाफोड़ पुलिस ने विजवाड़ स्थित वेयरहाउस में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया 39 बोरियों गेहूं, एक बोलेरो पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। कुल जब्त मश्रुका की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

🔍 चोरी की वारदात और FIR

ग्राम विजवाड़ निवासी फरियादी ने थाना कांटाफोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 31 जुलाई को वह निजी कार्य से उज्जैन गए थे, और 1 अगस्त की सुबह उन्हें वेयरहाउस के चौकीदार ने सूचना दी कि रात में 45 बोरी गेहूं (प्रत्येक 50 किलो) चोरी हो गई हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।


👮‍♀️ तेजी से हुई कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विजवाड़ और कन्नौद क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप (MP05ZF2186) और एक मोटरसाइकिल की पहचान हुई। दोनों वाहनों की मूवमेंट ट्रेस करते हुए देवास-उज्जैन मार्ग पर करीब 300 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।


🔓 दोनों आरोपी गिरफ्तार, वाहन व माल बरामद

जांच में सामने आया कि संदिग्ध वाहन उज्जैन के आगर नाके पर देखा गया था। वाहन की जानकारी से पता चला कि इसे रितिक पिता गोपाल गौर (23), निवासी चतरखेड़ा, सिवनीमालवा, होशंगाबाद को बेचा गया था। पुलिस ने उसे सिवनीमालवा से चोरी गए गेहूं और पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार किया।

रितिक की निशानदेही पर दूसरा आरोपी भगवत पिता देवकिशन (40), निवासी पिपल्या थाना शाहगंज, जिला सीहोर को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसे आरोपियों ने भोपाल से चुराया था। आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए चोरी के दौरान वाहन की तिरपाल चार बार बदली, लेकिन फिर भी गिरफ्त में आ गए।


👥 गिरफ्तार आरोपी:

  • रितिक पिता गोपाल गौर (23), निवासी चतरखेड़ा, सिवनीमालवा, होशंगाबाद

  • भगवत पिता देवकिशन (40), निवासी पिपल्या, थाना शाहगंज, जिला सीहोर


🧾 जप्त सामग्री:

  • 39 बोरी गेहूं (प्रत्येक 50 किलो)

  • बोलेरो पिकअप वाहन

  • एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल

  • कुल मश्रुका क़ीमत: ₹10 लाख


🙌 सराहनीय कार्य:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कांटाफोड़ निरीक्षक सुरेखा निम्बोदा, उनि अजय डोड, प्रआर शिव कुमार, आर दिलीप बैडवाल, और आर समशेर की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही और सूझबूझ की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!