फुटकर व्यापारियों की भूख हड़ताल जारी, मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने दिया समर्थन

भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में नगर निगम द्वारा महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र से फुटकर व्यापारियों को नगर निगम द्वारा बलपूर्वक हटाए जाने के  बाद से व्यापारियों के परिवारों पर आर्थिक संकट गहरा गया है।  व्यापारियों का कहना है कि निगम द्वारा रोटी रोजी छीनने के बाद परिवार भूखा मर रहा है, 



इससे तो अच्छा भूख हड़ताल पर रहकर ही मरे। इसी उद्देश्य को लेकर फुटकर व्यापारियों की भूख हड़ताल आज से शुरू हो गई है, जिसका समर्थन मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास ने दिया है। मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास व्यापारियों के साथ खड़ा है 



और उनकी मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल में भाग लिया। आगामी 27 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन दौरे पर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा और हजारों की संख्या में व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। 



अध्यक्ष मनीष चौहान ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्णा परमार और जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र रेनीवाल आज दोपहर 12 बजे से बालवीर हनुमान मंदिर हरसिद्धि की पाल पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 



इनके साथ एक अन्य फुटकर व्यापारी भी भूख हड़ताल पर बैठा है। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें बिना वजह व्यापार से वंचित किया गया है, जिससे उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है। 



बैंक लोन, समूह की किस्त और डेली कनेक्शन के पैसे देने के लिए भी उनको तंग किया जा रहा है। निगम द्वारा व्यापार बंद करवाने से परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगा है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!